लखनऊ: आंधी—पानी ने बिगाड़ा मिजाज, कई इलाके हुए जलमग्न, ​बत्ती गुल होने से बढ़ी दुश्वारियां

टीम भारत दीप |

कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई।
कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई।

गुरूवार आई आंधी व पानी ने शहर का मिजाज बिगाड़ कर रख दिया। तेज आधी व झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो वहीं इस दरम्यान कई पेड़ उखड़ गए व बिजली के खम्भों गिर गए।बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। जिसके बाद कई घंटों पर बिजली गुल रही। इन सबके बीच लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई।

लखनऊ। यूपी में गुरूवार आई आंधी व पानी ने शहर का मिजाज बिगाड़ कर रख दिया। तेज आधी व झमाझम बारिश से जहां एक ओर लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली तो वहीं इस दरम्यान कई पेड़ उखड़ गए व बिजली के खम्भों गिर गए।बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए। जिसके बाद कई घंटों पर बिजली गुल रही।

इन सबके बीच लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई। दरअसल यहां तेज आंधी-तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई। जिस कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया। इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आंधी की वजह से लखनऊ के कुछ इलाकों में पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। इससे उन जगहों की बिजली गुल हो गई।

जानकारी के मुताबिक ठाकुरगंज के करीमगंज, बालागंज में तूफान ने भारी भरकम पेड़ गिरा दिया। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से बिजली का खंभा भी नीचे गिर गया। दरअसल राजधानी लखनऊ में तेज तूफान के बाद झमाझम बारिश भी हुई। इस वजह से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बन गई। इधर इमामबाड़ा वैक्सीन केन्द्र पर पंडाल उखड़ गया और यहां पानी भर गया।

उधर बारिश की वजह से गोमतीनगर समेत कई इलाकों की बिजली सप्लाई कट गई। वहीं बारिश की वजह से राजधानी लखनऊ का मौसम कुछ समय तक सुहावना बना रहा। लेकिन कुछ इलाकों में लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ा। जानकारी के मुताबिक डॉलीगंज समेत कई जगहों पर बिजली के तारों पर पेड़ गिर गया।

वहीं बारिश की वजह से शहर के इंदिरानगर और गोमतीनगर समेत कई इलाकों की बिजली सप्लाई बाधित रही।


संबंधित खबरें