भिंड में माफिया राजः स्कूल बंद हुआ तो शुरू कर दी शराब फैक्टरी

टीम भारत दीप |

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें कुछ संदेहपद लगा।
मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें कुछ संदेहपद लगा।

भिंड गढ़ी हरीक्षा गांव के सरकारी स्कूल में मिली फैक्टरी से शराब बनाने के सामान के साथ बनी हुई शराब भी मिली है। शराब माफिया ने करब में खाली क्वार्टर की बोरियां छिपा रखी थीं, यानी यहां बड़े स्तर पर कारोबार चल रहा था।

भिंड- मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के चंबल- अंचल  के प्रमुख जिले भिंड में इन दिनों माफिया राज चल रहा है। मिलावट और रेता कारोबार के लिए बदनाम भिंड में गणतंत्र दिवस पर एक ऐसा खुलासा हुआ, जिसे सुनकर अधिकारियों के होश उड़ गए।

दरअसल कोरोना की वजह से जब गांव का स्कूल बंद हो गया तो दबंगों ने स्कूल का ताला तोड़कर शराब बनाने का काम शुरू कर दिया। जानकारी के अनुसार भिंड गढ़ी हरीक्षा गांव के सरकारी स्कूल में मिली फैक्टरी से शराब बनाने के सामान के साथ बनी हुई शराब भी मिली है।

शराब माफिया ने करब में खाली क्वार्टर की बोरियां छिपा रखी थीं, यानी यहां बड़े स्तर पर कारोबार चल रहा था। स्कूल में शराब फैक्ट्री का खुलासा भी तब हुआ जब गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में गांव वाले पहुंचे। देर शाम शिक्षा विभाग ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रभारी समेत दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया।
 
गणतंत्र दिवस मनाने पहुंचे ग्रामीण

मालूम हो कि गणतंत्र दिवस पर ग्रामीण जब स्कूल पहुंचे तो उन्हें कुछ संदेहपद लगा। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। गोरमी टीआई मनोज राजपूत ने बताया कि मंगलवार की दोपहर जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि गढ़ी हरीक्षा गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल के भवन अवैध शराब की फैक्टरी चल रही है।

 सूचना मिलते ही वे  पुलिस बल के साथ शाम करीब 4.30 बजे गढ़ी हरीक्षा के स्कूल पहुंचे जहां ताला लगा हुआ था। खिड़कियों से स्कूल के कमरों में झांका तो अंदर कुछ शराब की पेटियां दिखाई दीं।

पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ दिया। वहीं डिब्बे का ढक्कन खोलकर देखा गया तो उसमें ओपी भरी हुई थी। वहीं इसी कमरे से पुलिस को 100 लीटर के करीब मसाला शराब और 115 क्वार्टर देशी शराब सहित अन्य सामान मिला।

शराब पैक करने की मशीन मिली

 गोरमी पुलिस ने गढ़ी हरीक्षा गांव में मंगलवार की शाम दबिश देकर अवैध शराब बनाने का सामान पकड़ा। इसके बाद माफिया ने शेष बचे सामान को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करना प्रारंभ कर दिया।

बुधवार की सुबह जब गोरमी पुलिस को यह सूचना मिली तो पुनः दबिश दी ताे स्कूल के पास घूरे से पुलिस को एक डाई मशीन भी मिली। इसके साथ ही एक लीटर व एक लेक्टोमीटर भी मिले हैं।

शिक्षकों की भूमिका पर संदेह

शासकीय माध्यमिक विद्यालय गढ़ी हरीक्षा के कक्ष से अवैध शराब बनाने का सामान पकड़े जाने से स्कूल के शिक्षकों की भूमिका पर संदेह खड़ा हो गया है। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी हरभवन सिंह तोमर ने स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतेंद्र तोमर प्राथमिक शिक्षक अभिलाख सिंह तोमर और माध्यमिक शिक्षक श्रीकांत त्रिपाठी के निलंबित कर दिया। 

करब में छिपा रखे थे खाली क्वार्टर

गढ़ी हरीक्षा गांव के स्कूल भवन से 50 लीटर ओपी और अवैध शराब मिलने के बाद पुलिस ने इधर उधर तलाशी की तो मैदान में रखी करब के नीचे से करीब 3100 खाली क्वार्टर का वारदाना मिला है।

वहीं स्कूल में बड़ी मात्रा में इन क्वार्टर पर लगाए जाने वाले स्टीकर भी मिले हैं। वहीं इस मामले में गोरमी पुलिस ने रवि भदौरिया, करु भदौरिया और गोविंद भदौरिया निवासी गढ़ी हरीक्षा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

 इस विषय में भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि गढ़ी हरीक्षा गांव के सरकारी स्कूल से 50 लीटर ओपी सहित शराब बनाने का सामान पकड़ा है। तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनके द्वारा कहां से खाली क्वार्टर खरीदे, यह भी पता किया जा रहा है।


संबंधित खबरें