एनसीपी नेता की कार में लगी आग, सैनिटाइजर उसे बढ़ाया, सेंट्रल लाॅक भी नहीं खुला, मौत

टीम भारत दीप |

वह मुंबई-आगरा हाईवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के नजदीक थे।
वह मुंबई-आगरा हाईवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के नजदीक थे।

जब कार में आग लगी तो शिंदे दरवाजे को खोलने और कार खिड़की को तोड़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन कार का सेंट्रल लॉक लगने की वजह से वह तुरंत दरवाजे नहीं खोल सके और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

मुंबई। महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नेता की कार में जिंदा जलकर मौत हो गई है। खबर के मुताबिक यहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता संजय शिंदे की कार में आग लगने से वह जिंदा जल गए। 

बताया जा रहा है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। संजय शिंदे की गाड़ी में जिस समय आग लगी, उस वक्त वह मुंबई-आगरा हाईवे पर पिंपलगांव बसवंत टोल प्लाजा के नजदीक थे। 

जानकारी के मुताबिक एनसीपी नेता की कार के अंदर हैंड सैनिटाइजर रखा हुआ था, जिसकी वजह से आग ने भीषण रूप ले लिया। इतना ही नहीं जब कार में आग लगी तो शिंदे दरवाजे को खोलने और कार खिड़की को तोड़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन कार का सेंट्रल लॉक लगने की वजह से वह तुरंत दरवाजे नहीं खोल सके और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

कुछ लोगों के मुताबिक कार में आग लगने के बाद स्थानीय लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और अंदर बंद संजय शिंदे को बचाने की कोशिश की, लेकिन तबतक काफी देर हो गई थी। 

लोगों ने तुरंत फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जब आग पर काबू पाया गया। तब शव की शिनाख्त होने के बाद पता चला कार में एनसीपी नेता संजय शिंदे थे।


संबंधित खबरें