महाठग: खाते से पैसा कटे बगैर बैंक का खजाना खाली करने के दो आरोपित जौनपुर से गिरफ्तार
अपडेट हुआ है:
छत्तीसगढ़ में रहकर बैंकों से ठगी करने के दो आरोपितों को जगदलपुर की पुलिस ने बुधवार को जौनपुर से गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई। इन दो शातिर आरोपितों ने एटीएम कार्ड के जरिए एसबीआई समेत कई बैंकों के एटीएम बूथों से तीन माह में करोड़ों रुपए पार किया है। इनके पास से पुलिस को दो लाख रुपए नगद बरामद हुए है।
जगदलपुर (जौनपुर)। छत्तीसगढ़ में रहकर बैंकों से ठगी करने के दो आरोपितों को जगदलपुर की पुलिस ने बुधवार को जौनपुर से गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई।
इन दो शातिर आरोपितों ने एटीएम कार्ड के जरिए एसबीआई समेत कई बैंकों के एटीएम बूथों से तीन माह में करोड़ों रुपए पार किया है। इनके पास से पुलिस को दो लाख रुपए नगद बरामद हुए है।
बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा से मिली जानकारी के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित एसबीआई बैंक एटीएम मशीनों से बीते 3 माह से करोड़ों रुपये गायब होने की शिकायत बैंक अधिकारियों द्वारा 24 नवम्बर को कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई थी।
इसके बाद बस्तर पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए जांच करना शुरू किया। जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने एक हफ्ते के भीतर ही दो आरोपियों पकड़ लिया है।
बैंकों को बिना घुसे सेंध लगाने वाले आरोपित उत्तर प्रदेश के जौनपुर के निवासी हैं, जो कि अपने ही खाते से पैसे निकाल कर कुछ पैसे एटीएम में ही छोड़ देते थे। उसके बाद बैंक में कपलेंट करते थे कि उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले थे जो कि एटीएम में ही फंस गए है।
इस कंप्लेंट के आधार पर बैंक द्वारा उनके खातों में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाता था। ऐसे ही करते हुए बीते 3 महीनों में करोड़ों रुपए का घोटाला यह दोनों आरोपी द्वारा किया जा चुका है।
आरोपियों के पास से 2 लाख रुपए बरामद किया गया है।पुलिसिया पूछताछ में आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के साथियों को भी दूसरे राज्य से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों ने बस्तर समेत राज्य के अन्य शहरों में फर्जी तरीके से रुपये निकालना है। इनके खिलाफ धमतरी में भी मामला दर्ज है। जगदलपुर पुलिस के हाथ लगा एक आरोपित एमबीए का छात्र है और वहीं मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
पांच मोबाइल बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 एटीएम कार्ड, पासबुक, 3 चेकबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, 5 मोबाइल, 2 लाख रुपए और अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 ATM कार्ड, पासबुक, 3 चेकबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, 5 मोबाइल, 2 लाख रुपए और अन्य सामान बरामद किया है।
किराए पर लेते थे एटीएम कार्ड
आरोपितों के पास से 11 अलग-अलग बैंक के डेबिट कार्ड बरामद हुए। आरोपित अपनेपरिचित और रिश्तेदारों से उनके डेबिट कार्ड 4-5 हजार रुपए किराए पर लाते थे।
रुपए के ट्रांजेक्शन के बाद उनके खाते से विड्रॉल कर लेते। आरोपियों ने एटीएम से रुपए निकालने के लिए एक्सिस, आईडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीबीआई, इंडसइंड बैंक, डीबीएस, यस बैंक, एचडीएफसी, पीएनबी, यूनियन व ड्यूच बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया। पुलिस ने उनके पास से 3 एटीएम कार्ड, पासबुक, 3 चेकबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड, 5 मोबाइल, 2 लाख रुपए और अन्य सामान बरामद किया है।