मैनपुरी:बिजली बिल माफी के तहत डिवीजन-3 ने की नौ करोड़ की वसूली
बकाएदारों को सुविधा उपलब्ध कराते हुए शासन द्वारा ओटीएस का संचालन किया जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि को दोबारा बढ़ाते हुए 15 दिसंबर कर दिया गया था। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में टीमों को सक्रिय कर दें।
मैनपुरी। बकाएदारों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से संचालित की गई ओटीएस की अंतिम तिथि को देखते हुए विभागीय अफसरों ने भुगतान की अपील की है। अब तक डिवीजन-3 ने सर्वाधिक नौ करोड़ रुपये की वसूली कर जिले में अपना दबदबा बनाए रखा है।
बकाएदारों को सुविधा उपलब्ध कराते हुए शासन द्वारा ओटीएस का संचालन किया जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि को दोबारा बढ़ाते हुए 15 दिसंबर कर दिया गया था। मंगलवार को अधीक्षण अभियंता अतुल अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में टीमों को सक्रिय कर दें।
अंतिम दिन जो भी बकाएदार हैं, वे केंद्रों पर पहुंचकर धनराशि जमा कराएं। जिले में 182348 उपभोक्ताओं पर 171 करोड़ रुपये की बकाएदारी थी। इसमें से 14 दिसंबर की दोपहर तक 40689 उपभोक्ताओं द्वारा ही ओटीएस का लाभ लिया गया है।
इनसे 20.46 करोड़ रुपये बतौर राजस्व प्राप्त हुआ है। सबसे ज्यादा डिवीजन-3 की प्रगति रही है। 80828 उपभोक्ताओं में से 19 हजार उपभोक्ताओं से नौ करोड़ रुपये की वसूली की गई है।
वसूली के लिए यह रणनीति अपनाई
अधीक्षण अभियंता का कहना है कि हर अवर अभियंता को उनके क्षेत्रों के टाप 100 बकाएदारों की सूची सौंपी गई है। जो भी 15 दिसंबर तक योजना के तहत बकाया धनराशि का भुगतान नहीं करेंगे, उन सभी के खिलाफ डिस्कनेक्शन और एफआइआर की कार्रवाई आरंभ कराई जाएगी। सभासद द्वारा भट्ठा से ईंट लेने के बाद भुगतान का चेक बाउंस होने पर भट्ठा संचालक ने सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
कस्बा कुसमरा निवासी प्रेम सिंह शाक्य व गिरेंद शाक्य ने चौकी पर तहरीर दी है कि वार्ड छह के सभासद अरविंद शाक्य ने उनके शाक्य ईंट उद्योग से दो लाख पचास हजार रुपये की ईंट खरीदी थी। सभासद ने दो चेक फर्म के नाम दिये थे।
भट्ठा संचालक का आरोप है कि जब चेक भुगतान के लिए लगाए तो बाउंस हो गए। इस पर उन्होंने सभासद से खाते में रुपये डालने के लिए कहा तो उसने ऐसा नहीं किया। कुसमरा पुलिस चौकी प्रभारी रूपेश कुमार ने बताया कि तहरीर पर सभासद के खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें...