सुरक्षित एक्सप्रेसवे को ऐसे बना लिया लूट का ठिकाना, मैनपुरी पुलिस के हत्थे चढ़ा ऐसा गैंग

टीम भारत दीप |

बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से तीन तमंचा कारतूस, एक मोबाइल फोन, करीब 35 हजार की नकदी, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद हुई।

मैनपुरी। पहले तो वे एक्सप्रेसवे पर लोहे की कील बिखेर देते थे ताकि यात्री की गाड़ी पंचर हो जाए। इसके बाद घात लगाए बैठे बाकी साथी यात्रियों पर धावा बोल देते थे। जमकर मारपीट कर भयभीत कर देते और लूटकर भाग जाते। 

एक के बाद दूसरा, दूसरे के बाद तीसरा शिकार। इसी प्रकार आए दिन यहां से गुजरने वाले यात्रियों से लूटपाट कर कानून-व्यवस्था का माखौल उड़ाने वाला गिरोह आखिरकार आज मुठभेड़ के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया।

दरअसल मैनपुरी जनपद के थाना करहल पुलिस ने सोमवार सुबह मुठभेड़ के दौरान गिरोह के तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। उनके कब्जे से बोलेरो, तीन तमंचा, लोहे की कीलें, लूटी गई हजारों की नकदी बरामद हुई।

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब 3ः30 बजे सूचना मिली कि करीब छह दिन पहले लखनऊ के रहने वाले एक दंपति से लूट की वारदात अंजाम देने वाले लुटेरे नगला अतिराम के पास बोलेरो में देखे गए हैं। 

सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ नगला अतिराम एक्सप्रेसवे पुल के नीचे बोलेरो सवार बदमाशों को घेर लिया। इस पर बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए हमले से संभलते हुए पुलिसकर्मियों ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।  

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से तीन तमंचा कारतूस, एक मोबाइल फोन, करीब 35 हजार की नकदी, वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम रामकुमार उर्फ बंटू निवासी जसराना, बृजेश कुमार उर्फ राना निवासी नगला घनी और ऋषि यादव निवासी गांव झपारा थाना जसराना फिरोजाबाद बताया है। 

मुठभेड़ के दौरान तीन साथी पवन यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी लक्की धर्मकांटा के सामने वाली गली एटा रोड शिकोहाबाद, बली व एक अज्ञात साथी भाग गए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लुटेरे पहले हाईवे पर कीलें डाल देते थे। 

जैसे ही गाड़ी पंचर होने के बाद रुकती थी, तभी छह सदस्यीय गैंग लूट की वारदात अंजाम देता था। बीते पांच अक्तूबर को लखनऊ के गीता पल्ली आलम बाग निवासी प्रकाश शुक्ला रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि वह अपने दादा रतांबर मिश्रा, दादी शशि मिश्रा और चालक सुधीर के साथ नोएडा से लखनऊ जा रहे थे। 

इस बीच उनकी गाड़ी पंचर कर इटावा-फिरोजाबाद कट के पास मोबाइल, नकदी आदि लूट ली गई थी। पुलिस तभी से इस गैंग की तलाश कर रही थी। पकड़े गए लुटेरों को जेल भेजा गया है।     


संबंधित खबरें