हाईवोल्टेज लाइन टूटने से मैनपुरी-सिरसागंज मार्ग हुआ जाम

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

बिजली विभाग की मदद से तार को हटवाया गया।
बिजली विभाग की मदद से तार को हटवाया गया।

मैनपुरी सिरसागंज मार्ग हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिसिटी लाइन का तार टूटने से बाधित हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनों को रोक दिया है।

मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी-सिरसागंज मार्ग पर हाई वोल्टेज बिजली की लाइन का तार टूटने से यातायात बाधित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारियों ने तार को हटवाकर यातायात सुचारू कराया। 

बता दें कि गुरूवार को दोपहर में करीब 12 बजे अचानक मैनपुरी-सिरसागंज मार्ग पर गांव बदनपुर से पहले हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटकर गिर गया। गनीमत रही कि उस दौरान सड़क पर नहीं था। 

टूटा तार सड़क और खेतों के बीच होने के कारण दोनों और आने जाने वाले लोग रूक गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों को घटना के बारे में बताया। 

साथ ही पुलिस ने आवागमन को भी रोक दिया। इस दौरान मैनपुरी और सिरसागंज दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गईं। करीब 1 घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद यातायात सुचारू कराया जा सका। 


संबंधित खबरें