मध्य प्रदेश में बड़ा हादसाः सीधी जिले में बस नहर में समाई, 42 शव बरामद, सीएम ने जताया दुख

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है।
बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है।

नहर में बस गिरने के बाद 7 लोग तैरकर बाहर निकल आए, घटना में 4 लोगों के शव अब तक बाहर निकाले जाने की सूचना सामने आ रही है। नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब गई है। क्रेन के जरिए बस को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह मिल नहीं रही।

सीधी- मध्यप्रदेश। मध्य प्रदेश के सीधी के रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार सुबह 7.30 बजे एक बस नहर में जा गिरी। शुरूआती जानकारी के अनुसार बस में करीब 54 लोग यात्रा कर रहे थे।

दोपहर 01 - 24 बजे   तक 42 शव नहर से निकाले गए हैं। 7 यात्रियों को बचाया गया है जबकि ड्राइवर तैरकर बच निकला। उसे हिरासत में लिया है। बस में 54 यात्री सवार थे। अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है कि मृतकों की संख्या 45 से ज्यादा हो सकती है। सुबह 11.45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाल लिया गया। कुछ शव बह गए हैं।

एएसपी अंजुलता पटले ने बताया 42  शव निकाले जा चुके हैं। शेष सभी यात्रियों की मौत की आशंका है। हादसा रामपुर के नैकिन इलाके में सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ है। बस सीधी से सतना जा रही थी।

बाणसागर डैम से निकलने वाले पानी को बंद करा दिया गया है। इससे बस को तेज बहाव से रोका जा सके। बताया गया है कि बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के भी यात्री सवार थे। बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है।

प्राप्त जानकारी के बस सीधी से सतना जा रही थीए साइड लेने के दौरान वह पुलिया से सीधे नहर में जा गिरी। घटना के बाद पास के ग्रामीण और अन्य लोग बस में फंसे लोगों को बाहर निकालने में जुटे। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए हैं। घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के स्वजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है

इस हादसे में बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने गहरा दुख जताते हुए अपने सभी कार्यक्रम रदद कर दिए। मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया है। मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही।

सतना जा रही थी बस

बस सीधी से सतना जा रही थी। नैकिन में यह पटना पुल के पास नहर में गिर गई। हादसे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे की सूचना मिलते ही सीधी में अधिकारियों से बात की है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए हैं।

बचाव दल रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। क्रेन के अलावा अन्य मशीनरी भी बुलाई गई है। गोताखोर भी वहां मौजूद हैं। ऐहतियातन बाणसागर डैम से नहर का पानी रोक दिया गया है। नहर का जलस्तर कम करने के लिए इसके पानी को सिहावल नहर में भेजा जा रहा है।


संबंधित खबरें