BJP विधायक के रिश्तेदारों पर जबरन संपत्ति कब्जाने का आरोप , एसएसपी से लगाई गुहार

टीम भारत दीप |

पीड़ित राजीव
पीड़ित राजीव

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जनरेटर भी निकाल दिया। अब झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दे रहे हैं।

इटावा। इटावा में सदर विधायक के रिश्तेदारों पर कुछ लोगों ने संपत्ति पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि मामला न्यायालय में लंबित है, इसके बाद भी आरोपियों ने जबरन कब्जा कर लिया। प्रशासन भी उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। पीड़ित ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। 

एसएसपी कार्यालय पहुंचे राजीव नाम के व्यक्ति ने बताया कि दिनेश भदौरिया और मन्नू भदौरिया जोकि सदर विधायक सरिता भदौरिया के देवर हैं, उन्होंने उनकी फैक्टरी पर आकर जबरन कब्जा कर लिया और उन्हें बाहर निकाल दिया। 

पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने जनरेटर भी निकाल दिया। अब झूठे मुकदमे फंसाने की धमकी दे रहे हैं। उनका केस 2007 से न्यायालय में लंबित है। इसके बाद भी आरोपी जबरन संपत्ति को हथियाना चाहते हैं। 

पीड़ित ने कहा कि वे कई बार मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय को भी मेल और पत्र लिख चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। प्रशासन भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में उन्होंने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है। 


संबंधित खबरें