बरेली: ससुराल वालों को फंसाने के लिये युवक ने खुद को लगा ली आग, इस तरह खुला राज
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन युवक के आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। पुलिस के पूछने पर युवक ने अपना बयान देकर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये है। युवक का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने की कोशिश की है।
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवक ने खुद को आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन युवक के आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया। पुलिस के पूछने पर युवक ने अपना बयान देकर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये है। युवक का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने की कोशिश की है।
युवक का बयान सुनने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी और जांच में पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लग गया। फुटेज मिलने के बाद ये मामला बिल्कुल शीशे की तरह साफ हो गया। पुलिस की जांच के बाद वहीं इस मामले में आरोपी बनाये गए सरसुराल के लोग जेल जाने से बच गये।
जानकारी के मुताबिक बरेली के कैंट थाना क्षेत्र के मोहनपुर में अतीक नाम के एक युवक ने पिछले दिनों अपने सुसराल वालों को फंसाने के मकसद से खुद को मिट्टी का तेल डालकर आग के हवाले कर दिया था, लेकिन गनीमत रही किसी तरह उस शख्स को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया।
बता दें कि बचाने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब अतीक का बयान लिया तो अतीक ने अपने बयान में बताया कि उसकी बड़ी साली ने उसे जलाकर मारने का प्रयास किया है। पुलिस ने ये सुनकर अपनी जांच शुरू कर दी।
छानबीन के दौरान पुलिस के हाथ एक सीसीटीवी फुटेज लगा जिसमें किला थाना क्षेत्र का रहने वाला अतीक खुद अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालता हुआ दिख रहा है। एसएसपी रोहित सजवाण के मुताबिक अतीक ने अपने सुसरालजनों को फंसाने के मकसद से खुद अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी।
एसएसपी का कहना है कि घटना के संबंध में एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसने पूरे मामले को शीशे की तरह साफ कर दिया है और फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि अतीक नाम का शक़्स खुद अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालते हुए नजर आ रहा है।