चंदौली: हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, थानाध्यक्ष के लाइन हाजिर होने के बाद धरना खत्म
चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र में एक खेल के मैदान में एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। शव की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव निवासी मुंशी सोनकर के रूप में हुई। मुंशी सोनकर जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था।
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली के बलुआ थानाक्षेत्र में एक खेल के मैदान में एक युवक का रक्तरंजित शव पड़ा मिला। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
शव की पहचान बलुआ थाना क्षेत्र के खंडवारी गांव निवासी मुंशी सोनकर के रूप में हुई। मुंशी सोनकर जिला पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने मुंशी के परिजनों को घटना की जानकारी दी तो परिजन के साथ- साथ सपा विधायक प्रभुनारायण अपने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों के साथ पहुंचे। घटना के विरोध में सपाइयों और ग्रामीणों ने विधायक के साथ मिलकर चंदौली- वाराणसी रोड पर बने बलुआ गंगा पुल पर चक्काजाम कर दिया।
बता दें कि बलुआ कस्बा निवासी सब्जी विक्रेता मंगरू सोनकर के छह बेटों और तीन बेटियों में मुंशी सोनकर (30 वर्ष) दूसरे नंबर का बेटा था। मुंशी पिछले कुछ सालों से आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था। बताया जाता है कि मुंशी मारपीट, छिनैती जैसे मामलों में दो बार जेल भी जा चुका था। हालांकि मुंशी सोनकर पिछले कुछ महीनों से जिला पंचायत सदस्य के चुनाव की तैयारी रहा था।
मुंशी के परिवारवालों का कहना है कि वह गुरुवार की रात लगभग 11 बजे घर से अपनी कार लेकर निकला था लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा। इसके बाद परिवारवालों ने बताया कि आज सुबह बादशाही पोखरे के समीप एक खेल के मैदान में उसकी लाश पड़ी मिली।
जानकारी के मुताबिक, रोज की तरह गांव के युवा दौड़ लगाने के लिए खेल के मैदान में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक ब्रेजा कार वहां खड़ी है। कार के पास ही खून पड़ा हुआ है और कार से थोड़ी दूर पर कार को ढकने वाले कवर में लपटी एक खून से सनी लाश पड़ी हुई है।
युवाओं ने इसकी सूचना तत्काल रूप से बलुआ पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मुंशी के परिजनों को घटना की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद घटनास्थल पर एएसपी प्रेमचंद, सीओ भवनेश चिकारा, बलुआ थानाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह समेत सकलडीहा व धानापुर थाने की टीम पहुंच गई।
वहीं मृतक मुंशी सोनकर के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए। हत्याकांड का खुलासा व हत्यारोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सपा विधायक समेत सपाई व ग्रामीणों ने सुबह साढ़े नौ बजे से चक्काजाम कर दिया। इसके बाद आखिरकार बलुआ थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन व ग्रामीण शांत हुए और जाम खोला गया। एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि हत्याकांड की तफ्तीश की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपितों की पहचान कर ली जाएगी।