आगरा: सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

टीम भारतदीप |

महिला की मौत ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने के कारण हुई।
महिला की मौत ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने के कारण हुई।

आगरा में एक प्रसूता की सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल परिसर में शव रखकर खूब हंगामा किया।

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्रसूता की सरकारी अस्पताल में डिलीवरी के बाद मौत हो गई। जिसके बाद महिला के परिजनों ने अस्पताल परिसर में शव रखकर खूब हंगामा किया। आरोप है कि महिला की मौत ज्यादा ब्लीडिंग हो जाने के कारण हुई।

परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ व नर्स सुविधा शुल्क लिए बिना इलाज के लिए मना कर रही थीं। हंगामे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बता दें कि आगरा के थाना बसई अरेला थानाक्षेत्र में स्थि​त पीएचसी केंद्र पर एक महिला को लेबर पेन के बाद भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया कि महिला की डिलीवरी यहीं अस्पताल में हुई। उन्होंने बताया कि डिलीवरी के बाद महिला को रक्त स्त्राव ज्यादा हो रहा था।

परिजनों का आरोप है कि उन्होंने इस बात की जानकारी पीएचसी की महिला नर्स को दी। लेकिन उसकी तरफ से प्रसूता की कोई देखभाल नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि जब महिला की हालत बिगड़ गई तो अस्पताल प्रशासन ने उसे रेफर कर दिया। जहां इलाज की दौरान प्रसूता मौत हो गई।

परिजनो का कहना है कि अगर वक्त पर महिला का इलाज होता तो उसकी जान नहीं जाती। जानकारी के मुताबिक महिला की मौत से गुस्साए परिजन प्रसूता का शव लेकर पीएचसी परिसर आ गए। यहां आकर परिजनों ने शव रखकर जमकर हंगामा काटा।

वहीं जब अस्पताल परिसर में तैनात स्टाफ ने यह देखा तो सभी स्टाफ के हाथ—पांव फूल गए। स्टाफ के द्वारा तुरंत सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि लोगों को समझाकर मामला शांत करा दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि परिजनों की मांग थी कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाए। जिसके बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अब रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि अब रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित खबरें