मथुरा: अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा ने पंडित गोविंद वल्लभ पंत को किया याद
अपडेट हुआ है:
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित रमेश दत्त शर्मा ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत को महान राष्ट्रनेता बताते हुए भारतीय एकता का स्तंभ बताया।
मथुरा। मथुरा में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा और उत्तर प्रदेश युवा ब्राह्मण महासभा की महानगर कमेटी ने महान स्वतंत्रता सेनानी भारतरत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष पंडित रमेश दत्त शर्मा ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत को महान राष्ट्रनेता बताते हुए भारतीय एकता का स्तंभ बताया। युवा ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशुतोष भारद्वाज और महानगर अध्यक्ष चंद्रशेखर गौड़ ने कहा कि पंडित गोविंद बल्लभ पंत महान राष्ट्रीय नेताओं में से एक थे।
वे उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री, पूर्व गृहमंत्री आदि विशिष्ट पदों पर रहे। उन्होंने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करते हुए राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दिया। महासभा संस्थापक पंडित राजेश पाठक और प्रदेश संयोजक बृजेश भारद्वाज ने कहा कि समाज को इन महापुरूषों से प्रेरणा लेकर अपने गौरवशाली अतीत का स्मरण करना होगा।
तब जाकर आने वाली पीढ़ी चिंतनशील होगी की आजादी हमें कोई पारितोषिक के रूप में नहीं मिली, बल्कि इसके लिए लाखों कुर्बानियां देनी पड़ी। ऐसे महान राष्ट्रभक्तों को भुलाया नहीं जा सकता। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेत्रपाल गौतम, दीपक कौशिक, राजवीर दीक्षित, मुनेश प्रधान, भानु भारद्वाज, दिग्विजय कौशिक, भारत शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।