एमबीए छात्रा को ईंट से कुचलकर दी दर्दनाक मौत, वोटर आईडी से हुई पहचान
मृतका के गले पर भी दबाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटना स्थल से सुबूत जुटाए हैं। एसपी ने खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई हैं।
अमरोहा। प्रदेश में अपराधियों के हौंसले काफी बुलंद है। हत्या, लूट, दुष्कर्म और डकैती की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है। अमरोहा जिले में एमबीए की छात्रा की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई।
उसका शव जोया रोड स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल के पास सोमवार शाम को पड़ा मिला। पुलिस को मौके पर दो फोन, वोटर आईडी और उसका बैग मिला है।
मृतका के गले पर भी दबाने के निशान मिले हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटना स्थल से सुबूत जुटाए हैं। एसपी ने खुलासे के लिए तीन टीमें लगाई हैं।
सुभारतीय विवि से कर रही थी एमबीए
मालूम हो कि उसके पिता 20 साल पहले घर से लापता हो गए थे। इसके बाद से उसकी मां बीना चौधरी बेटे अंकित और बेटी नेहा चौधरी के साथ अमरोहा के मोहल्ला पीरगढ़ निवासी देवर कमल सिंह के साथ रहती हैं।
नेहा मेरठ की सुभारती यूनिवर्सिटी में एमबीए फाइनल की छात्रा थी। वह दिल्ली रहकर नोएडा स्थित एक निजी बैंक की एक फ्रेंचाइजी में नौकरी करती थी। रविवार की शाम नेहा दिल्ली से घर लौटने वाली थी, उसने शाम करीब छह बजे फोन कर यह जानकारी दी थी। लेकिन रविवार सुबह करीब 10 बजे उसका शव अतरासी बाईपास रोड स्थित हिल्टन कान्वेंट स्कूल के पास गत्ता फैक्टरी के पीछे प्लॉट में पड़ा मिला।
पुलिस को आशंका है कि हत्यारोपी ने पहले उसका गला घोंटा और बाद में ईंट से सिर कुचल दिया। शव को सबसे पहले कबाड़ बीनने गए व्यक्ति ने देखा था। इस सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। एसपी सुनीति ने भी मौका मुआयना कर परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वोटर आईडी से हुई पहचान
शव को घटनास्थल पर सबसे पहले कबाड़ बीनने वाले ने देखकर पुलिस को जानकारी दी थी। मृतका के बैग से मिली वोटर आईडी से शव की शिनाख्त हो सकी। पुसिल ने शव की शिनाख्त होने के बाद उसके फोन के जरिए परिजनों को हादसे की जानकारी दी। बेटी की मौत की सूचना पर उसकी मां और भाई तत्काल घर से निकल पडे।