पीएम मोदी से मिलकर कन्नाैज सांसद ने आलू किसानों का उठाया मुद्दा, उद्योग लगाने की मांग
सांसद सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इत्रनगरी के विकास पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को एक प्रस्ताव सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि कन्नौज में मुख्य रूप से आलू की फसल किसान करते है। कई बार आलू की बंपर पैदावार होने पर आलू को सस्ते दामों पर बेचना पड़ता है।
कन्नौज। कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकता की थी। इस दौरान पाठक ने पीएम मोदी को आलू किसानों की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें प्रस्ताव सौंपकर कहा कि किसानों को आलू का उचित दाम मिल सके इसकी व्यवस्था की जाए।
पीएम को दिए गए प्रस्ताव में बृजेश पाठक ने इत्रनगरी में आलू आधारित उद्योग लगाने की मांग की है। जिले में पर्याप्त कोल्ड स्टोरेज नहीं होने के कारण किसानों को इसे रखने में फायदा नहीं होता। इसके अलावा जब आलू की फसल तैयार होती है तो उस समय सही रेट नहीं मिलता।
सांसद ने पीएम से मांग की है कि जैसे गेहूं खरीद की व्यवस्था है वैसे अगर आलू आधारित उघोग लग जाएंगे तो किसानों को पैदावार के समय ही अच्छा भाव मिलने लगेगा।
सांसद सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ इत्रनगरी के विकास पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री को एक प्रस्ताव सौंपा। इसमें उन्होंने बताया कि कन्नौज में मुख्य रूप से आलू की फसल किसान करते है। कई बार आलू की बंपर पैदावार होने पर आलू को सस्ते दामों पर बेचना पड़ता है।
इससे किसान की लागत भी नहीं वसूल होती। कई बार तो आलू को फेंकने तक की नौबत आ जाती है। ऐसे में किसानों को बड़ा नुकसान होता है।किसानों को नुकसान न हो, इसके लिए उन्होंने यहां आलू आधारित उद्योग लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा, यहां आलू से स्टार्च, आलू से बायो ईंधन, आलू से एथेनाॅल बनाने के संयत्र लगाए जा सकते हैं।
ऐसा होने से न सिर्फ यहां के किसानों को फायदा मिलेगा। बल्कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। भेंट के बाद सुब्रत पाठक ने प्रधानमंत्री को याद के तौर पर इत्र भी भेंट किया। बता दें कि लोकसभा चुनाव के समय आलू को मुद्दा बनाया था। इसको लेकर आलू किसानों की दुश्वारियां और उसके समाधान को बताया था। जिसमें आलू मुख्य मुद्दा था। तब सांसद ने इसको लेकर हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया था।
इसे भी पढ़ें...
तालिबान ने कंधार पर किया कब्जा, ट्वीट कर दी जानकारी,विदेशी छोड़ रहे हैं अफगानिस्तान
देश की रक्षा करते हुए शहीद हुआ आगरा का बेटा, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
यूपी में शराब की आनलाइन बिक्री की अनुमति देने से हाईकोर्ट का इनकार, याचिका खारिज