काॅलेज जा रही छात्रा से अधेड़ ने की छेड़छाड़, ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा

टीम भारत दीप |

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

काॅलेज जा रही छात्रा छेड़छाड़ की जानकारी होने पर परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंच गया। पिता ने आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी सू पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया।

मैनपुरी। प्रदेश सरकार भले ही छात्राओं और महिलाओं की सुरक्षा के लिए लाख प्रयास कर रही होे, लेकिन प्रदेश में कही न कहीं महिलाओं से  छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं आम होती जा रही है।

ताजा मामला मैनपुरी से सामने आया है। यहां काॅलेज जा रही नाबालिग छात्रा से एक अधेड़ ने छेड़छाड़ की। नाबालिग छात्रा ने आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपित ने उसे अकेले पाकर उसके साथ अश्लील हरकते की है।

छात्रा के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। 

परिजन पहुंचे थाने

काॅलेज जा रही छात्रा छेड़छाड़ की जानकारी होने पर परिजन छात्रा को लेकर थाने पहुंच गया। पिता ने आरोपी पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दी।

पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी सू पूछताछ के लिए थाने में बैठा लिया। पुलिस इस मामले में पूरी जानकारी एकत्र कर रही है। वहीं आरोपित ने भी छात्रा को जबरदस्ती सरसों के खेत में जबरन खींचने का आरोप लगाया है।

फिलहाल काफी देर तक हंगामा होता रहा है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच पडताल के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।


संबंधित खबरें