मुरादाबाद: महिला को फोन करके बोला-योगी सरकार बनते ही जान से मार दूंगा, जानिए पूरा मामला
भगतपुर थाना क्षेत्र बुढ़ानपुर अलीगंज निवासी एक महिला ने एक मार्च को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि 28 फरवरी की रात को बढ़पुरा मझरा कुरी गांव निवासी ओमिंदर सिंह उर्फ मोनू ने उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दी है।
मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद शहर के भगतपुर थाना क्षेत्र में नशे में धुत एक युवक ने महिला को फोन करके जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपित युवक का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था
इसमें युवक महिला से अभद्रता करते हुए कह रहा था कि योगी सरकार बनते ही वह उसे जाने से मार देगा। इस मामले में पीड़ित महिला ने भगतपुर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
महिला ने की थी पुलिस से शिकायत
भगतपुर थाना क्षेत्र बुढ़ानपुर अलीगंज निवासी एक महिला ने एक मार्च को थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। महिला ने आरोप लगाया था कि 28 फरवरी की रात को बढ़पुरा मझरा कुरी गांव निवासी ओमिंदर सिंह उर्फ मोनू ने उसे फोन करके जान से मारने की धमकी दी है।
महिला का आरोप है कि रात्रि 12 बजे आरोपित युवक ने उसे फोन किया। इस दौरान अश्लील बातें करने लगा। महिला ने विरोध किया तो आरोपित बोला मैं भगवा रंग के कपड़े पहनता हूं।
गांव के लोग मुझे योगी महाराज के नाम से जानते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ से करीबी रिश्ता बताते हुए आरोपित कहा कि दस मार्च के बाद महिला की हत्या कर देगा। महिला ने आरोपित से बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया था।
इसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, इसके साथ सुबूत के तौर पर पुलिस को आडियो भी सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में आरोपित युवक के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की।
भगतपुर थाना प्रभारी लखपत सिंह ने बताया कि इस घटना के अगले दिन आरोपित युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था। मौजूदा समय में उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दर्ज मुकदमे में जांच करके आरोपित खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें...