मुरादाबाद: इमरजेंसी वार्ड से कोरोना संक्रमित को लेकर भागा परिवार, बोला हमें नहीं रखना अस्पताल में
जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सलाह दे रहे है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहकर मुकाबला करें।अगर संक्रमण की पुष्टि भी हो गई है तो यह गंभीर बात नहीं है। बल्कि आपको उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए। इसमें मरीज को यह भरोसा दिलाएं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा।
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फिर फैल रहा है। सिर्फ 17 दिन में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1200 को पार कर गया है। इसके बाद भी लोग संक्रमण की रफ्तार समझने को तैयार नहीं हैं। सोमवार की सुबह जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से पाजिटिव युवक को लेकर उसके घर वाले भाग गए। इतना ही नहीं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा फोन करने पर मना कर दिया कि हम अस्पताल नहीं लाएंगे, चाहे जो कर लो।
वहीं जिला प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सलाह दे रहे है। इससे घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सतर्क रहकर मुकाबला करें।अगर संक्रमण की पुष्टि भी हो गई है तो यह गंभीर बात नहीं है। बल्कि आपको उसका इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराना चाहिए।
इसमें मरीज को यह भरोसा दिलाएं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जाएगा। इसमें मरीज के साथ स्वजन और पास-पड़ोसियों का फायदा है। सोमवार को गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा के रहने वाले युवक को सांस लेने में परेशानी होने पर जिला अस्पताल लेकर आए।
24 घंटे में 1,68,063 संक्रमित केस मिले
वहीं देश में कोरोना संक्रमण की दर थोड़ी कम हुई है। नए मामलों में आज कमी देखने को मिली है। रविवार के मुकाबले बीते 24 घंटे में कोरोना के कम मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं जबकि 9 जनवरी को 1 लाख 79 हजार 723 नए मामले सामने आए थे। इस तरह सोमवार को 11,660 मामले कम आए हैं।
8 लाख के पार एक्टिव मरीज
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी एक्टिव केस 8,21,446 हो गए हैं। सोमवार को कोरोना से 69,959 रिकवर हुए हैं। इसके अलावा 277 मरीजों की मौत भी हो गई।भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,68,063 नए मामले आए, 69,959 रिकवरी हुईं और 277 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
देश में ओमिक्रोन वैरिएंट के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। ओमिक्रोन के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4,461 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 1,711 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें...