बेटी की शादी के लिए मां ने बर्तन माज कर जुटाए पैसे, सौतेले पिता ने कर दिया हाथ साफ
महिला द्वारा बेटी की शादी के लिए जुटाए गए रुपये लेकर गायब हो गया तो महिला का धैर्य जवाब दे गया। इसके बाद परेशान महिला पति के खिलाफ थाने पहुंचकर चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी। अब पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
वाराणसी। वाराणसी में एक महिला ने पति की मौत के बाद एक दूसरे युवक से निकाह कर लिया। लेकिन उसकी किस्मत उसका यहां भी साथ नहीं दिया। दूसरा पति भी नालायाक नहीं निकला।
वह कोई काम-धाम नहीं करता था पत्नी की कमाई पर मौज करता था। पत्नी घर -घर बर्तन माजकर गृहस्थी चलाती थी। मौका पाकर वह उसकी कमाई के रुपये भी पार कर देता था। जब घर में रुपये नहीं मिलते थे तो घर का सामान ही बेच कर शराब पीने में गवा देता था।
अब तो हद हो गई महिला द्वारा बेटी की शादी के लिए जुटाए गए रुपये लेकर गायब हो गया तो महिला का धैर्य जवाब दे गया। इसके बाद परेशान महिला पति के खिलाफ थाने पहुंचकर चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी। अब पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।
पत्नी ने दज्र्र कराया मुकदमा
बेटी की शादी के लिए जुटा कर रखी गई राशि लेकर भागने पर पत्नी थाने पहुंचकर धोखाधड़ी और विश्वास हनन का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
कांशीराम आवास में रहने वाली कमरजहां बर्तन मांज कर अपने परिवार का पालन- पोषण करती है। पीड़िता ने बताया, करीब 12 वर्ष पहले उसके पहले पति की मृत्यु हो गई थी। कुछ समय बाद उसकी मुलाकात मुजफ्फरनगर निवासी मोहम्मद अहसान से हुई। इसके बाद दोनों ने निकाह कर लिया।
अहसान कोई काम धंध नहीं करता था, अपनी जरूरत के लिए रुपये चुराने से लेकर घर का सामान तक चुराकर बेचने लगा। समाज में पति की बदनामी न हो इसलिए पत्नी कमरजहांं ने उसके इस हरकत हो छुपा कर रखा।
पति अहसान ने उसकी इस शराफत का फायदा उठाया और कमरजहां की बेटी की शादी के लिए जुटाए रुपये और सामान लेकर फरार हो गया। काफी तलाशने के बाद पत्नी ने धोखाधड़ी, विश्वास हनन सहित विभिन्न धाराओं में शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।महिला का कहना है कि उसने किसी तरह बेटी की शादी के लिए रुपये जुटाए थे, उसे वह लेकर भाग गया अब वह बेटी का विवाह कैसे करेगी।