मदर्स डे:ऑनलाइन प्रतियोगिता 'मां तुझे सम्मान' में बच्चों ने कुछ यूं बताया 'मां' का म​हत्व

टीम भारत दीप |

प्रतियोगिता में क्लास 3 से इंटर तक के विभिन्न स्कूलों के 63 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता में क्लास 3 से इंटर तक के विभिन्न स्कूलों के 63 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।

ऑनलाइन प्रतियोगिता 'मां तुझे सम्मान' का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने घर पर ग्रीटिंग कार्ड व पेंटिंग बनाकर अपनी—अपनी मां के बारे में अपने विचार और खूबसूरत संदेशों को लिखकर 'मां' के महत्त्व को बताने का प्रयास किया।

लखनऊ। 'मदर्स—डे' के अवसर पर राजधानी लखनऊ की नामचीन संस्था सुरभि कल्चरल ग्रुप की ओर से ऑनलाइन प्रतियोगिता 'मां तुझे सम्मान'  का आयोजन रविवार को किया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने घर पर ग्रीटिंग कार्ड व पेंटिंग बनाकर अपनी—अपनी मां के बारे में अपने विचार और खूबसूरत संदेशों को लिखकर 'मां' के महत्त्व को बताने का प्रयास किया।

वहीं प्रतियोगिता में बच्चों से अपनी मां को दिए गए संदेश व विचार को लेकर ग्रीटिंग कार्ड्स व पेंटिंग्स देते हुए ऑनलाइन फोटो भी मांगा गया था।

बताया गया कि प्रतियोगिता में क्लास 3 से इंटर तक के विभिन्न स्कूलों के 63 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया ।प्रतियोगिता में 'जूनियर वर्ग' में आरोही मणि (प्रथम) ,पलक शर्मा  (द्वितीय) ,लावण्या जैन (तृतीय) स्थान  और  जन्नत अशरफ शेख़ खुशी कौशल,श्रिया वर्मा, शनाया वर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

वहीं 'सीनियर वर्ग' में मन्नत अशरफ शेख़ (प्रथम), प्रिया पांडेय (द्वितीय) समृद्धि तिवारी (तृतीय), स्थान और नंदनी खरे, विशेष पांडेय अनुषिता श्रीवास्तव, श्रेया बिंदाल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया बताया गया कि प्रतियोगिता कि निर्णायक मंडल में लेखिका,कथक नृत्यांगना और समाज सेविका डॉ. ऋचा आर्या, सत्यपथ रंगमंडल की युवा रंगकर्मी,अनन्या ठाकुर और कार्यक्रम के संयोजक शैलेन्द्र सक्सेना के नाम शामिल रहे।
   
 


संबंधित खबरें