बिजनौर में नेशनल खो-खो खिलाड़ी का रेलवे ट्रैक पर मिला शव, रेप के बाद हत्या करने की आशंका
खिलाड़ी का शव बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जिले में रेलवे ट्रैक पर एक महिला खो-खो खिलाड़ी का शव मिला। राष्ट्रीय खिलाड़ी का शव मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला खिलाड़ी की हत्या गला घोट कर की गई है। मौके पर पहुंचे लोगों ने यह आशंका जताई है कि पीड़िता के साथ रेप भी हुआ है, इस हत्या के पीछे कौन है इसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है।
खिलाड़ी का शव बिजनौर रेलवे स्टेशन के पास मिला। शव मिलने से सनसनी फैल गई। रेलवे ट्रैक के पास एक महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। मौके पर भीड़ जमा हो गई सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
24 वर्षीय मृतका शहर की कुटिया कालोनी की रहने वाली थी और खो—खो की नेशनल प्लेयर थी, शहर के एक स्कूल में बतौर स्पोर्ट्स टीचर के रूप में तैनात थी।
चेहरे पर चोट के निशान
मृतका की बहन का कहना है की वह 11, बजकर 40 मिनट पर घर से कॉलेज गई थी, वहां से प्राइवेट कालेज में बायोडाटा लगाने गई थी, लेकिन दोपहर तक उसका कुछ पता नहीं चला पाया। दोपहर बाद उसका शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा मिला।
गले में दुपट्टा बंधा था और चेहरे पर चोट के निशान थे। उसके साथ गलत काम कर उसकी हत्या किये जाने का आरोप लगाया है, पुलिस से आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ दिलाए जाने की मांग की।
मृतका खो-खो की नेशनल पेलयर थी और 2018 में वह महाराष्ट्र में खेल चुकी है और अन्य कई जगह भी खेल चुकी है। फिलहाल वह शहर के एक स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थी और प्राइवेट स्कूल में अपना बायोडाटा देने गई थी।
मृतक के माता पिता और चार भाई बहन हैं, वह दूसरी नंबर की थी। महिला खो-खो खिलाड़ी का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। सूचना मिलने पर मौके पर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पूरी घटना स्थल का जायजा लिया और पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसे भी पढ़ें...
- फिरोजाबाद में डेंगू-बुखार से चार बच्चों समेत पांच की मौत, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
- बाराबंकी में ओवैसी की सभा में राष्ट्र ध्वज का अपमान,पहले से दर्ज मुकदमें में बढ़ाई गई धाराएं
- मैनपुरी के इस स्कूल में बीएसए ने आठ शिक्षकों को किया सस्पेंड, जानिए वजह