प्रेमी के साथ जीवन बिताने घर से भागी नवविवाहिता, कोर्ट मैरेज ने होने पर दी जान
दोनों भागकर कोर्ट मैरेज करने के लिए प्रयागराज आए। यहां कोर्ट मैरेज न होने पर दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जहर खाने से युवती की तो मौत हो गई वहीं प्रेमी शमशाद का प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती के परिजनों द्वारा शमशाद पर हरदोई मामला दर्ज कराए जाने के कारण पुलिस ने अस्पताल में उसे अभिरक्षा में ले लिया है।
प्रयागराज। हरदोई निवासी 20 वर्षीय राधा का अपने ही गांव के शमशाद से कई सालों से प्रेम -प्रसंग चल रहा था। जब परिवार वालों को इसकी भनक लगी, बदनामी से बचने के लिए राधा की शादी 6 माह पर कन्नौज के गोसाईंगंज निवासी एक युवक से कर दी।
एक माह तक युवती ससुराल में रहीं इसके बाद वह मायके आ गई थी। शादी के बाद भी युवती अपने मन से शमशाद को भुला नहीं पाई थी। एक सप्ताह पहले उसने शमशाद के कहने के बाद उसके साथ घर से निकल दी। दोनों भागकर कोर्ट मैरेज करने के लिए प्रयागराज आए।
यहां कोर्ट मैरेज न होने पर दोनों ने विषाक्त पदार्थ खा लिया जहर खाने से युवती की तो मौत हो गई वहीं प्रेमी शमशाद का प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज चल रहा है। युवती के परिजनों द्वारा शमशाद पर हरदोई मामला दर्ज कराए जाने के कारण पुलिस ने अस्पताल में उसे अभिरक्षा में ले लिया है।
युवती के शव का पीएम कराकर परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया। शव लेकर घर वाले अपने गृह जनपद चले गए। प्रेमी शमशाद को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है।विषाक्त पदार्थ खाने के कारण डॉक्टरों ने राधा का बिसरा सुरक्षित कर लिया है, जिसे जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा जाएगा, जिससे पता चला कि क्या खाने से राधा की मौत हुई थी।
युवती का शव ले गए परिजन
गुरुवार दोपहर हरदोई पुलिस के साथ राधा के पिता, भाई व एक रिश्तेदार स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल पुलिस चौकी पहुंचे। हालांकि, शमशाद के घर से कोई भी नहीं आया था। तब हरदोई पुलिस ने अस्पताल में भर्ती शमशाद को मुकदमे की जानकारी दी और उसकी अभिरक्षा में दारोगा व सिपाही की तैनाती कर दी गई।
अब उसकी हालत पूरी तरह से ठीक होने के बाद पुलिस हरदोई ले जाएगी और फिर मुकदमे में नियमानुसार कार्रवाई करेगी।
कई साल से चल रहा था प्रेम -प्रसंग
दरअसल हरदोई के अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोड़ गांव निवासी राधा और शमशाद के बीच कई साल से प्रेम संबंध था। दोनों एक सप्ताह पहले अपने-अपने घर से निकले थे और बुधवार दोपहर हाईकोर्ट के पास पहुंचे। यहां कोर्ट मैरिज न होने पर दोनों ने जहर खा लिया था। राधा की मौत हो गई थी, जबकि शमशाद का इलाज चल रहा है।
बदनामी से बचने परिजनों ने किया था विवाह
मृतका राधा के पिता ने पुलिस को बताया कि 20 वर्षीय बेटी राधा की शादी छह माह पहले कन्नौज के गोसाईगंज निवासी एक युवक से की गई थी। विवाह के एक माह बाद वह मायके आई थी। तब से मायके में ही थी।
आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले मोहल्ले में रहने वाला शमशाद उनकी बेटी को अपने साथ लेकर चला गया था। काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तो रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। फिर बुधवार दोपहर बाद यह खबर मिली।
इस विषय में प्रयागराज इंस्पेक्टर कोतवाली विनोद कुमार का कहना है कि शमशाद के खिलाफ हरदोई में अपहरण का मुकदमा दर्ज है। युवती की छह माह पहले एक युवक से शादी हुई थी। आरोपित शमशाद की अभिरक्षा में पुलिस तैनात की गई है।