महिला मित्र के साथ ओयो में था न्यूज एंकर अतुल, पत्नी से बचने को रचे झूठ का पर्दाफाश

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

पुलिस ने बताया कि अतुल अग्रवाल ओयो होटल में रुके थे, इसके भी पूरे प्रमाण मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि अतुल अग्रवाल ओयो होटल में रुके थे, इसके भी पूरे प्रमाण मिले हैं।

पुलिस ने जब एक वरिष्ठ पत्रकार से हुई वारदात के बारे में पड़ताल शुरू की तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। पुलिस के मुताबिक़, अतुल अग्रवाल को किसी बदमाश ने नहीं रुकवाया था बल्कि वह 19 जून की रात महिला मित्र के साथ थे, वो रात में ओयो होटल में रुके, पत्नी का फोन आया और निजी कारणों से उन्होंने लूट की झूठी कहानी रची।

नोएडा। झूठ की कितनी भी सफाई से बोला जाए,लेकिन यह सच साबित नहीं होता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया एक हाई प्रोफाइल मामले में । जी हम बात कर रहे है पत्रकार अतुल अग्रवाल की।

मालूम हो ​कि 20 जून को समाचार चैनल ‘हिंदी खबर’ के प्रधान संपादक अतुल अग्रवाल ने फेसबुक पोस्ट करके बताया था कि नोएडा एक्सटेंशन में कुछ बदमाशों ने उन्हें रात में घेर लिया और लूटपाट की ।

ऐसी कहानी पत्रकार अतुल अग्रवाल ने फेसबुक शेयर की थी, वह काफी भयावह थी, इसके बाद स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई है, हालाँकि अतुल अग्रवाल ने अपनी साथ हुई घटना का जिक्र फेसबुक पर तो किया था, लेकिन वह इस घटना के खिलाफ तहरीर देनें को राजी नहीं थे, उसके बाद पुलिस ने खुद ही सबकुछ करके मामलें की जांच शुरू की।

पुलिस जांच में यह आया सामने

पुलिस ने जब एक वरिष्ठ पत्रकार से हुई वारदात के बारे में पड़ताल शुरू की तो पुलिस के भी कान खड़े हो गए। पुलिस के मुताबिक़, अतुल अग्रवाल को किसी बदमाश ने नहीं रुकवाया था बल्कि वह 19 जून की रात महिला मित्र के साथ थे, वो रात में ओयो होटल में रुके, पत्नी का फोन आया और निजी कारणों से उन्होंने लूट की झूठी कहानी रची।

पुलिस ने कहा, महिला मित्र के घर खाना खाया था और ओयो होटल में रुके थे अतुल अग्रवाल, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व अन्य तथ्य भी पेश करने का दावा किया। आपको बता दें कि अतुल अग्रवाल ए​क चैनल की  एंकर के पति हैं, दोनों पत्रकार हैं, लेकिन अलग-अलग चैनल में कार्यरत है।

महिला मित्र के घर खाना खाया

पुलिस जांच में जो सामने आया है उसके अनुसार 19 जून को वह अपने महिला मित्र के घर खाने पर गए थे, सीसीटीवी फुटेज से पुष्टि हुई कि अतुल अग्रवाल महिला मित्र के घर पर ही थे, इसी दौरान अतुल अग्रवाल की पत्नी का फोन आया और उन्हें तत्काल घर आने को कहा, इसके बाद वह आनन-फानन में वहां निकल गए।

पुलिस ने बताया कि अतुल अग्रवाल ओयो होटल में रुके थे, इसके भी पूरे प्रमाण मिले हैं, साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी मिली जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह रुके थे, अपने खाते से पेमेंट भी किये थे।

 इसे भी पढ़ें...


 


 


संबंधित खबरें