फरवरी में ये हैं बैंकों के अवकाश, कोई नेशनल हाॅलिडे नहीं, कुछ जगह वसंत पंचमी को छुट्टी

टीम भारत दीप |

वसंत पंचमी को भी छुट्टी घोषित की गई है।
वसंत पंचमी को भी छुट्टी घोषित की गई है।

आखिरी महीना मार्च सभी बैंककर्मियों के लिए काफी व्यस्त होने वाला है। ऐसे में फरवरी माह में कोई राष्ट्रीय अवकाश भी नहीं हैं। हालांकि आरबीआई ने देश भर में क्षेत्र के हिसाब से छुट्टियों की सूची जारी की है।

बैंकिंग डेस्क। आम आदमी की जिंदगी से बैंकों का जुड़ाव कुछ इस प्रकार है कि बैंक के कार्यदिवस का असर आम आदमी पर पड़ता है। इतना ही नहीं बैंक की शाखाएं बंद होने पर एटीएम पर कैश ट्रांजेक्शन की बाढ़ आ जाती है। 

वित्तीय वर्ष का आखिरी महीना मार्च सभी बैंककर्मियों के लिए काफी व्यस्त होने वाला है। ऐसे में फरवरी माह में कोई राष्ट्रीय अवकाश भी नहीं हैं। हालांकि आरबीआई ने देश भर में क्षेत्र के हिसाब से छुट्टियों की सूची जारी की है। 

इसमें इस बार वसंत पंचमी को भी छुट्टी घोषित की गई है। इसके अलावा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर भी छुट्टी रहेगी। यूपी में कानपुर और लखनऊ के बैंककर्मियों को 2 शनिवार और 4 रविवार के अलावा केवल एक अवकाश और मिलेगा। 

इस महीने जिन छुट्टियों की बात की जा रही है वे इस प्रकार हैं-

- 12 फरवरी को गंगटोक सिक्किम में लोसर/सोनाल लोचार का अवकाश रहेगा। 

- 15 फरवरी को मणिपुर के इंफाल में लुई-नगाई-नी का अवकाश है। 

- 16 फरवरी को वसंत पंचमी का अवकाश त्रिपुरा की राजधानी अगरतला, उड़ीसा के भुवनेश्वर और पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहेगा। 

- 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी जयंती का अवकाश महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर में घोषित किया गया है। 

- 20 फरवरी को मिजोरम में राज्य दिवस का अवकाश है। 

- 26 फरवरी को मो. हजरत अली के जन्मदिवस का अवकाश यूपी के कानपुर और लखनऊ में है। 


संबंधित खबरें