नोएडा की महिला ने मुंबई के बैंक प्रबंधक को हनी ट्रैप में फंसाया, फिर करने लगी ब्लैकमेल
शिकायत के मुताबिक बैंक प्रबंधक ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर शादी के लिए विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर शिवानी ने उससे संपर्क किया और विवाह की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। इसके बाद दोनों में काफी निकटता आ गई थी।
ग्रेटर नोएडा। ग्रैटर नोएडा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है जो लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठती थी। इयी महिला ने मुंबई की एक बैंक के प्रबंधक को हनी ट्रैप में फंसाकर पांच लाख रुपये वसूलने का प्रयास किया था, लेकिन सफल नहीं हो पाई।
पुलिस पूछताछ में आई जानकारी के अनुसार महिला के पति की मौत हो चुकी है। महिला अब लोगों को हनी ट्रैप में फंसाने का खेल खेलने लगी है। पकड़ा गया आरोपी महिला के पति का दोस्त है। दोनों की पहचान ग्रेटर नोएडा की गौड़ सिटी-2 निवासी शिवानी और मोदी नगर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई है।
आरोपियों ने मुंबई के एक बैंक प्रबंधक को हनी ट्रैप में फंसाकर 5 लाख रुपये वसूलने का प्रयास किया था। हालांकि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। इस मामले में महिला का भाई अभी पुलिस की पकड़ से दूर है।
इस विषय में एसीपी योगेंद्र सिंह ने बताया कि मुंबई के एक बैंक प्रबंधक ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के मुताबिक प्रबंधक ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर शादी के लिए विज्ञापन दिया था। विज्ञापन देखकर शिवानी ने उससे संपर्क किया और विवाह की इच्छा जताई। इसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। इसके बाद दोनों में काफी निकटता आ गई थी।
कुछ दिन पहले बैंक प्रबंधक एक कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली आया था। महिला ने उसे जिद कर अपने फ्लैट पर बुला लिया। इसके बाद उसे हनी ट्रैप में फंसाकर पांच लाख रुपये की मांगने लगी। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले में केस दर्ज कर लिया। बिसरख कोतवाली प्रभारी अनिता चौहान की टीम ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक महिला कुछ समय पहले ही ग्रेनो वेस्ट में रहने आई थी। इससे पहले वह गाजियाबाद में रहती थी। यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि गाजियाबाद में भी तो इसी तरह से आरोपियों ने किसी और को हनी ट्रैप में फंसाकर वसूली तो नहीं की।
अमित के मोबाइल से मिले अश्लील वीडियो
पुलिस के मुताबिक, शिवानी का पति शिवम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था। आरोपी अमित शिवम का दोस्त था और उसका घर आना जाना था। चार साल पहले शिवम की मौत हो गई। इसके बाद शिवानी और अमित के बीच निकटता बढ़ गई।
इसके बाद दोनों ने मिलकर हनी ट्रैप की साजिश रची और इसमें शिवानी के भाई को भी शामिल कर लिया। आरोपी अमित के मोबाइल से पुलिस ने अश्लील वीडियो भी बरामद की हैं।इन उन लोगों के हो सकते है जो इनके द्वारा ठगे जा चुके है। फिलहाल पुलिस अभी विस्तार से जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें...