अब एक मिस काॅल पर मिल जाएगा नया गैस कनेक्शन
इस बाबत इण्डेन के डीजीएम मनीष कुमार के अनुसार मिस कॉल के साथ ही आवेदक के पास मैसेज आएगा, जिसमें एक लिंक होगा। उपभोक्ता को उसे खोलकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारियों के साथ अपने आवासीय क्षेत्र का पिन कोड नंबर दर्ज करना पड़ेगा।
लखनऊ। अब नए रसोई गैस कनेक्शन के लिए तमाम तरह के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। दरअसल जल्द ही एक नई व्यवस्था लागू होने वाली है। जिसके तहत एक मिसकाॅल करने पर ही एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध हो जाएगा। बताया जा रहा है कि घर के पास की गैस एजेंसी खुद उपभोक्ता से संपर्क कर कनेक्शन की सारी औपचारिकताएं पूरी करेगी।
एक फरवरी से इंडेन ने यह सुविधा शुरू करने की तैयारी कर ली है। बताया गया कि गैस कंपनियां घरेलू रसोई गैस बुकिंग, भुगतान, आपूर्ति की सेवाओं को लगातार आसान और सुविधाजनक बनाने की दिशा में लगातार नए-नए कदम उठा रही है। इसी क्रम में रसोई गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया को और आसान करने की दिशा में प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
अब जिन्हे रसोई गैस कनेक्शन लेना होगा ऐसे उपभोक्ता को सिर्फ 8454955555 पर मिसकॉल देनी है। बाकी की सारी औपचारिकताएं गैस एजेन्सी खुद पूरी करेगी। इस बाबत इण्डेन के डीजीएम मनीष कुमार के अनुसार मिसकॉल के साथ ही आवेदक के पास मैसेज आएगा, जिसमें एक लिंक होगा।
उपभोक्ता को उसे खोलकर अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर व अन्य जानकारियों के साथ अपने आवासीय क्षेत्र का पिन कोड नंबर दर्ज करना पड़ेगा। पिक कोड नंबर के आधार पर आपका आवेदन नजदीक की गैस एजेंसी को पहुंच जाएगा।
इसी के आधार पर एजेंसी तुरंत उपभोक्ता से संपर्क साधकर सारी कागजी प्रक्रिया को पूरी कर दो दिन के भीतर कनेक्शन मुहैया करा देगी।