अब एलडीए वसूलेगा चौकीदारी शुल्क, चल रही तैयारी, पढ़ें पूरी खबर
दरअसल तीन माह में फ्लैट की रजिस्ट्री न कराने वाले लोगों से चौकीदारी शुल्क वसूला जाएगा। इसको लेकर एलडीए नियम तैयार कर रहा है। चौकीदारी शुल्क करीब 3000 रुपये हर महीने हो सकता है। पैसे तय करने की जिम्मेदारी मुख्य इंजीनियंर और संपत्ती विभाग को सौंपी गई है।
लखनऊ। एलडीए से फ्लैट खरीदने वालों के लिए शायद यह खबर अच्छी न हो क्योंकि इस खबर के अनुसार एलडीए द्वारा अब खरीदरों की जेब थोड़ी ढीली करने की तैयारी हो रही। लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) चौकीदारी शुल्क वसूलने की योजना पर काम कर रहा है। जल्द ही लोगों को यह शुल्क चुकाना पड़ेगा।
दरअसल तीन माह में फ्लैट की रजिस्ट्री न कराने वाले लोगों से चौकीदारी शुल्क वसूला जाएगा। इसको लेकर एलडीए नियम तैयार कर रहा है। चौकीदारी शुल्क करीब 3000 रुपये हर महीने हो सकता है। पैसे तय करने की जिम्मेदारी मुख्य इंजीनियंर और संपत्ती विभाग को सौंपी गई है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में ज्यादातर लोग एलडीए से फ्लैट खरीदने के बाद रजिस्ट्री नहीं कराते हैं। फ्लैट तैयार होने के बाद भी ऐसा ही करते हैं। प्रॉपर्टी डीलर और निवेशक कस्टमर मिलने का इंतजार करते हैं। इसकी वजह से एलडीए को इन फ्लैटों की देखभाल में काफी पैसा खर्च करना पड़ता है।
कहा जा रहा है कि इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर लखनऊ विकास प्राधिकरण ने यह निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी और एलडीए के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों के साथ 24 दिसंबर को मीटिंग को थी।
जिसमें यह फैसला लिया गया कि तैयार फ्लैट की 3 महीने के अंदर रजिस्ट्री न कराने वालों से चौकीदारी शुल्क लेने को लेकर नियम बनाया जाए। अब एलडीए के इंजीनियंररिंग और संपत्ति विभाग ने इसका काम शुरू कर दिया है।
इंजीनियरिंग विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक 3000 रुपये तक महीने चौकीदारी शुल्क लिया जा सकता है। इसको लेकर जल्द ही आदेश जारी करने की बात भी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चौकीदारी शुल्क की शुरुआत देवपुर पारा योजना से हो सकती है।
इस योजना में एलडीए ने एलएनटी से एमआईजी और एसएसआईजी के फ्लैट बनाए हैं। दोनों में 304-304 फ्लैट बन हुए है।