ममता कांग्रेस को एक और झटका देने की तैयारी में अब उद्धव और पवार से मिलने की योजना

टीम भारत दीप |

ममता बनर्जी राज्य में निवेश के लिए कुछ उद्योगपतियों से भी मिल सकती है।
ममता बनर्जी राज्य में निवेश के लिए कुछ उद्योगपतियों से भी मिल सकती है।

ममता अपनी पार्टी को भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पेश कर रही है। अपने इन प्रयासों के बीच वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिलने के लिए मंगलवार को मुंबई का दौरा करने वाली है।

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है। ममता एक तरफ बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रही है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस को लगातार कमजोर कर रही है।

लगातार कांग्रेस नेताओं को अपने पाले में करने में जुटी हुई है। पिछले दिनों इंफाल के पूर्व सीएम मुकुल संगमा के साथ 12 कांग्रेस विधायकों को अपने पाले में कर चुकी है।

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि ममता अपनी पार्टी को भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पेश कर रही है। अपने इन प्रयासों के बीच वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मिलने के लिए मंगलवार को मुंबई का दौरा करने वाली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ममता बनर्जी के गोवा, यूपी, मेघालय, त्रिपुरा और असम में तृणमूल कांग्रेस का विस्तार करने के बाद दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान का दौरा करने की भी संभावना है। तृणमूल आगामी गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की योजना बना रही है।

पार्टी त्रिपुरा में चल रहे नगर निकाय चुनाव में भी अपनी किस्मत आजमा रही है। अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा के दौरान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री के राज्य में निवेश के लिए कुछ व्यापारिक प्रमुखों से मिलने की भी संभावना है।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें