अब महाराष्ट्र में मचेगी भगदड़: पांच राज्यों का परिणाम देख भाजपा-AAP की तरफ रुख कर सकते हैं कई नेता

टीम भारत दीप |

जिस राज्य से कांग्रेस की सरकार गई, वहां लौटकर नहीं आई।
जिस राज्य से कांग्रेस की सरकार गई, वहां लौटकर नहीं आई।

सोमवार को एनसीपी के राज्यसभा सांसद मजीद मेमन ने ट्वीट किया, अगर नरेंद्र मोदी को जनता जिता देती है और वह विश्व में सबसे प्रसिद्ध नेता साबित होते हैं तो उनके अंदर कुछ तो अच्छे गुण होंगे। कुछ काम ऐसे होंगे जो कि विपक्ष के नेता अपने समय में नहीं कर पाए। मेमन के इस ट्वीट के बाद उनकी पार्टी के लोग ही हैरान रह गए।

मुंबई। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आए परिणाम के बाद बीजेपी और आप की ताकत बढ़ी है। चार राज्यों में भाजपा ने जीत दर्ज की तो पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बहुमत हासिल कर लिया। अब महाराष्ट्र में भी बहुत सारे ऐसे नेता हैं जो कि विकल्प तलाश रहे हैं। इसमें कई मौजूदा विधायक और वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं जो कि भाजपा और AAP की ओर जाने का मन बना रहे हैं। 

एनसीपी सांसद ने किया ट्वीट

सोमवार को एनसीपी के राज्यसभा सांसद मजीद मेमन ने ट्वीट किया, अगर नरेंद्र मोदी को जनता जिता देती है और वह विश्व में सबसे प्रसिद्ध नेता साबित होते हैं तो उनके अंदर कुछ तो अच्छे गुण होंगे। कुछ काम ऐसे होंगे जो कि विपक्ष के नेता अपने समय में नहीं कर पाए।  मेमन के इस ट्वीट के बाद उनकी पार्टी के लोग ही हैरान रह गए। मेमन ने कहा, मेरी बात का गलत मतलब निकाला गया है। 

मेमन ने कहा, मैं भाजपा नहीं जॉइन कर रहा हूं। वहीं एक कांग्रेस नेता ने कहा , महाविकास अघाड़ी के दूसरे नेता, खासकर जो कांग्रेस में हैं, वे अब सोच में पड़ गए हैं। पंजाब में करारी हार के बाद उन्हें अपने भविष्य की चिंता हो रही है। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और यूपी में जब हमारे हाथ से एक बार सत्ता चली गई तो दोबारा कभी लौटकर नहीं आई। अब इसी श्रृंखला में पंजाब भी जुड़ गया है।

बहुत सारे लोगों का मानना है कि अगर 2024 में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर भी चुनाव लड़ेंगे, तब भी भाजपा की जीत होगी। वहीं आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य प्रीति मेनन ने कहा, कांग्रेस के कुछ बड़े नेता हमारे संपर्क में हैं। अभी हम अपना समय लेकर विचार कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें...

 


संबंधित खबरें