24 घंटे में देश के अंदर रिकॉर्ड 50 हज़ार कोरोना केस
वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 4,85,114 है। जबकि वायरस से अब तक 32,771 लोगों की मौत हुई है।
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या अब 14 लाख के पार हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस दौरान 708 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवाई है। वहीं, देश में अब तक कुल 14,35,453 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 9,17,568 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। रिकवरी रेट 63.92 रहा है। वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अभी भी 4,85,114 है। जबकि वायरस से अब तक 32,771 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 49,931 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में संक्रमितों की संख्या में हुई सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। इस दौरान 708 लोगों ने इस खतरनाक वायरस से अपनी जान गंवाई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि 26 जुलाई तक कोविड-19 के 1,68,06,803 नमूनों की जांच हुई है, जिसमें से 5,15,472 नमूनों की जांच कल की गई।
कासरगोड जिला प्राधिकरण ने बताया है कि जिले में 43 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों ने 17 जुलाई को एक शादी समारोह में हिस्सा लिया था। नवविवाहित जोड़ा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बदियुदुका पुलिस ने केरल महामारी रोग अध्यादेश 2020 के तहत दुल्हन के पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया।
अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बताया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में छह नए कोरोना वायरस के मामले रिपोर्ट किए गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है, जिसमें में 182 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
कोरोना का कहर यूपी में भी कम नहीं हो रहा है। यूपी में संख्या 58 हजार के पार हो गई। वहीं दिल्ली में 12, राजस्थान में 33 और मध्यप्रदेश में 25 हजार के पार संक्रमितों की संख्या पहुंच गई है। इसके अलावा अन्य राज्यों से भी अच्छी खबरें नहीं आ रहीं हैं।