मेरठ में बदमाश योगेश भदौड़ा से मुक्त कराई सरकारी जमीन, इतने करोड़ है भूमि की कीमत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

file photo
file photo

सरकारी बुलडोजर ने आज योगेश भदौडा के गुर्गो द्वारा की गई चारदीवारी को तोड़ दिया गया। करीब साढे चार करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करा ली गई है।

मेरठ। यूपी में इन दिनों सरकार ने बदमाशों और माफियाओं के नाक में दम कर रहा रखा है। बदमाशों को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सरकार के इशारे पर प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है। इसी के मद्देनजर पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश योगेश भदौड़ा की आर्थिक कमर तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है। प्रशासन ने उसके कब्जे में रही सरकारी जमीन से कब्जा मुक्त करा लिया है। 

सरकारी बुलडोजर ने आज योगेश भदौडा के गुर्गो द्वारा की गई चारदीवारी को तोड़ दिया गया। करीब साढे चार करोड़ रुपए कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करा ली गई है। आपको बता दें कि यह जॉइंट ऑपरेशन प्रशासन और पुलिस द्वारा चलाया गया था।

योगेश भदौडा उत्तर प्रदेश के टॉप फिफ्टी अपराधियों की लिस्ट में शामिल है। जिस पर 43 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इन्ही मामले में वह जेल में सजा काट रहा है। अपने गुर्गों के माध्यम से जरायम की दुनिया में अपना नेटवर्क चला रहा है। इस नेटवर्क को चलाने के लिए सरकारी बेशकीमती जमीन कब्जा करने बेच देना बदमाशों का शगल बन गया है, लेकिन अब पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में हैं।

ताकि इन बदमाशों की आर्थिक कमर तोड़ी जा सके. बता दें कि यूपी के अलग—अलग हिस्सों में इन दिनों माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी समेत तमाम माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। 


संबंधित खबरें