पत्नी से दोस्ती पर फौजी ने सरकारी कर्मी को ठोंक दिया, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया

टीम भारतदीप |

दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।
दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।

सर्वेश कुमार मंगलवार की सुबह अपने घर के बाहर मोटर साइकिल साफ करके ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें फौजी शैलेंद्र सिंह द्वारा गोली मार दी गई। शैलेंद्र सिंह द्वारा सर्वेश को गोली मारने के बाद खुद को भी दो गोली मारी गई ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह दो जगह हुए गोलीकांडों से हड़कंप मच गया। इसे लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। पहली घटना आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर एच की है।

यहां  एक फौजी द्वारा पीडब्लूडी के कर्मचारी को गोली मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर घायल कर लिया गया तो वहीं दूसरी घटना में तालकटोरा क्षेत्र के एमआईएस चैराहे के पास प्रॉपर्टी डीलर और अज्ञात लोगों के बीच फायरिंग हुई इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार सेक्टर एच आशियाना के रहने वाले सर्वेश कुमार लोक निर्माण विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं । सर्वेश कुमार मंगलवार की सुबह अपने घर के बाहर मोटर साइकिल साफ करके ऑफिस जाने की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें फौजी शैलेंद्र सिंह द्वारा गोली मार दी गई।

शैलेंद्र सिंह द्वारा सर्वेश को गोली मारने के बाद खुद को भी दो गोली मारी गई । सुबह के समय हुई सनसनीखेज घटना की सूचना पाकर आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है ।

एसीपी कैंट बीनू सिंह के मुताबिक सर्वेश कुमार की पत्नी ममता रानी और शैलेंद्र सिंह के बीच पुरानी दोस्ती थी। इसी को लेकर शैलेंद्र और सर्वेश में विवाद था। गोली मारे जाने का कारण भी यही प्रतीत हो रहा है। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक सर्वेश की पत्नी और शैलेंद्र के बीच दोस्ती को लेकर विवाद होने की जानकारी के साथ पैसों के लेन-देन का भी कुछ मामला प्रकाश में आया है।

पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि जिस समय शैलेंद्र ने सर्वेश को गोली मारी उस समय शैलेंद्र के साथ एक व्यक्ति और था जो घटना के बाद फरार बताया जा रहा है।

वहीं उधर तालकटोरा थाना क्षेत्र के एमआईएस चैराहे के पास मंगलवार की सुबह रुकन्दीपुर के रहने वाले उमेश की जूस की दुकान के पास खड़े राजाजीपुरम के रहने वाले रंजीत यादव और सत्यम पांडे को निशाना बनाते हुए अज्ञात मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों द्वारा गोली चलाई गई लेकिन दोनों बाल-बाल बच गए।

बदमाशों द्वारा चलाई गई गोली के जवाब में रंजीत यादव द्वारा भी फायर किया गया । सुबह के समय दो पक्षों की तरफ से चलाई गई गोली से कोई घायल तो नहीं हुआ लेकिन ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से इलाके में हड़कम्प मच गया फायरिंग की इस घटना में जूस की दुकान चलाने वाले उमेश बाल-बाल बच गए।

इंस्पेक्टर के मुताबिक रंजीत यादव और सत्यम पांडे ठेकेदार हैं साथ ही प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते हैं।  रंजीत यादव के खिलाफ 2018 में जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।  प्रथम दृष्टया रंजीत यादव की पुरानी दुश्मनी के कारण इस घटना को देखा जा रहा है।

उन्होंने ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर गोली चलाने वालों की पहचान करने की कोशिश की जाएगी। आशियाना और तालकटोरा थाना क्षेत्रों में गोली चलने की यह दोनों घटनाएं दो से 3 घंटों के अंतराल में होना बताया जा रहा है। पुलिस दोनों मामलों में जांच कर रही है।
 


संबंधित खबरें