शादी की पहली रात दुल्हन के सपने हुए चकनाचूर बोलीं, नहीं रहना इसके साथ, जाने क्यों

टीम भारत दीप |

परिवार ने बेटे की शादी के दौरान उसकी गंभीर बीमारी को लड़की वालों से छिपाकर शादी कर दी ।
परिवार ने बेटे की शादी के दौरान उसकी गंभीर बीमारी को लड़की वालों से छिपाकर शादी कर दी ।

नवविवाहिता को शादी की पहली रात कुछ ऐसा पता चला कि उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद युवती ने नए नवेले दूल्हे के साथ जीवन बिताने से से मना कर दिया। इसके बाद ससुराल से लेकर मायके तक हंगामा मच गया। दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से समाने आया है।

गोरखपुर। आंखों में खुशहाल पारिवारिक जीवन बिताने का सपना लेकर एक युवती बड़ी हसरतों से डोली चढकर ससुराल पहुंची, लेकिन उसे क्या पात उसके ख्वाब पहली ही रात चकनाचूर हो जाएगा।

नवविवाहिता को शादी की पहली रात कुछ ऐसा पता चला कि उसके पैरों के तले से जमीन खिसक गई। इसके बाद युवती ने नए नवेले दूल्हे के साथ जीवन बिताने से से मना कर दिया। इसके बाद ससुराल से लेकर मायके तक हंगामा मच गया। दरअसल यह मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से समाने आया है। 

बेटे की गंभीर बीमारी को छिपाया

गोरखपुर के एक परिवार ने बेटे की शादी के दौरान उसकी गंभीर बीमारी को लड़की वालों से छिपाकर शादी कर दी । लेकिन उनके झूठ का खुलासा शादी की पहली रात सुहागरात में ही हो गया। इसे अलावा पत्नी ने अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

पत्नी ने आरोप लगाया है कि उसने जब घरवालों को यह बात बताई तो उन्होंने धमकी देना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर यह बात किसी बाहरी को पता चला तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। मायके आने के बाद युवती ने मां-बाप को यह बताई और पति सहित अन्य घरवालों के खिलाफ जालसाजी, मारपीट, दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कराया है।

थाने पहुंच गई नवविवाहिता

मायके वापस आई युवती ने गोरखपुर के रामगढ़ताल पुलिस को मामला दर्ज करते हुए बातया कि  गोरखनाथ क्षेत्र के नकहा में रहने वाले युवक से 13 फरवरी 2020 को उसकी शादी हुई थी। ससुराल पक्ष की मांग पर पूरा दहेज दिया गया था।

शादी होने के बाद पता चला कि पति को यौन संबंधित बीमारी है और उसका सात साल से इलाज चल रहा है।युवती ने आरोप लगाया कि इस  वजह से वैवाहिक रिश्ता कायम नहीं हो सका। वहीं पति ने इस बात को छिपाकर रखने को कहा और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा।

इस दौरान लगातार जान से मारने की धमकी दी गई। 10 माह से पति व ससुराल वाले झूठा आश्वासन देते रहे कि वह ठीक हो जाएगा। डॉक्टर से पूछने पर पता चला कि जरूरी नहीं कि वह ठीक होगा। वहीं प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ताल जगत नारायण सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


संबंधित खबरें