कस्टम विभाग को चकमा देने अंडरवियर में छिपाकर लाए डेढ़ करोड़ का सोना, पकड़े गए

टीम भारत दीप |

अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने तीन किलो सोना पकड़ा, बरामद सोने की कीमत 14910000 रुपये है।
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने तीन किलो सोना पकड़ा, बरामद सोने की कीमत 14910000 रुपये है।

सोने को आरोपित पेस्ट के रूप में ढालकर अंडरवियर के बेल्ट क्षेत्र के अंदरूनी तरफ सिलकर लाए थे। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को धोखा देने के लिए आरोपित दो अंडरवियर पहने हुए थे। अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है।

लखनऊ। तस्कर कस्टम विभाग से बचने के लिए कर बार नई तरकीब इजाद कर लेते है। कई बार तो अफसरों को चकमा देने में कामयाब हो जाते है तो कई बार पकड़ेलिए जाते है।

रविवार को दुबई चार तस्कर साढे तीन किलो सोने के साथ पकड़े गए है। कस्टम विभाग के अधिकारियों को जरा भी हैरानी नहीं हुई कि तस्करों ने अंडरवियर में सोना इस तरह से लेकर आए है। क्योंकि तस्कर इससे अजीब -अजीब तरकीब अपना चुके है।

रविवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्‍टम विभाग ने तीन किलो सोना पकड़ा। बरामद सोने की कीमत 14910000 रुपये है। अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है।

 बताया जा रहा है कि सोना दुबई से लाया गया था। विमान संख्या  8325 और138 एवं ।1930 से उतरे चार यात्रियों से इस सोने की बरामदगी हुई। आरोपितों से बरामद सोने की कीमत एक करोड़ उनचास लाख दस हजार रुपये बताई जा रही है। 

कस्टम विभाग की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस सोने को आरोपित पेस्ट के रूप में ढालकर अंडरवियर के बेल्ट क्षेत्र के अंदरूनी तरफ सिलकर लाए थे। सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों को धोखा देने के लिए आरोपित दो अंडरवियर पहने हुए थे। अधिकारियों ने बरामद सोने को सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत जब्त कर लिया है। इसके साथ ही चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 


यह कार्यवाही आयुक्त, सीमा शुल्क कस्टम, लखनऊ वेद प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में निहारिका लाखा, उप आयुक्त तथा उनकी टीम के सदस्यों संजय मिश्रा, जीडी चौरसिया,दोनों अधीक्ष कुलदीप कुमार शर्मा,राकेश कुमार पांडेयए नीरज वर्मा और प‍िंंकी कुमारी सभी निरीक्षक द्वारा की गई।

साढ़े तीन किलो सोने के साथ बस में पकड़े गए बिहार के दो तस्कर

 इसी तरह म्यांमार से तस्करी कर लाए गए साढ़े तीन किलो सोने के साथ बिहार निवासी दो तस्कर रविवार को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस डीआरआई ने पकड़े है।

विभाग के मुताबिक,सूत्रों से सूचना मिली कि बिहार के दो कैरियर म्यांमार से तस्करी कर लाया सोना ले जा रहे हैं। वह सोना की डिलिवरी करने दिल्ली गए थे। किसी कारण से डिलिवरी न होने से वापस बिहार ले जा रहे हैं। डीआरआई के पास बस की पहचान और नंबर नहीं था। टीम ने बसों की जांच शुरू की।

तभी एक बस बिना जांच के अचानक निकल गई। संदिग्ध लगने पर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर करीब तीस किलोमीटर पीछा करने के बाद लखनऊ के छोर पर बस को पकड़ लिया गया। यहां छानबीन करने पर बिहार के कटिहार निवासी रितेश और अभिषेक को पकड़ा गया। उनके पास दो बैग में रखा हुआ साढ़े तीन किलोग्राम सोना बरामद हुआ है। 


संबंधित खबरें