2021 में प्रमोट हुए छात्रों को 2022 की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क बैठने का अवसर
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अंकसुधार परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रमोट छात्र-छात्राओं को 2022 की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क बैठने का मौका अवसर मिलेगा, वहीं 2021 के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के 82,238 और इंटरमीडिएट के 62,506 कुल 1,44,744 बच्चों के अंकपत्र पर अंक ही नहीं थे और उन्हें प्रमोट कर दिया था।
प्रयागराज। यूपी सरकार ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने फैसला करते हुए 2021 में कोरोना काल में बिना परीक्षा प्रमोट हुए छात्रों को 2022 की बोर्ड की परीक्षा में नि:शुल्क शामिल होने का अवसर दिया है।
इसके साथ ही कक्षा 9 व 11 के पंजीकरण और कक्षा 10 व 12 के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 20 नवंबर कर दी है, इससे छात्रों को काफी फायदा मिलेगा।
आपकों बता दें कि 10वीं और 12वीं के परिणाम से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, शिक्षा मंडल ने 31 जुलाई को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया था।
इसमें खास बात यह है कि 2021 के लिए पंजीकृत छात्रों को 2022 की परीक्षा देने के बावजूद 2021 का ही प्रमाणपत्र-सह-अंकपत्र दिया जाएगा, वहीं 18 सितंबर से 6 अक्तूबर तक आयोजित किए गए अंकसुधार परीक्षा में एक मौका पहले ही दिया जा चुका है।
यह छात्र नहीं हो सकते शामिल
इस संबंध में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अंकसुधार परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को छोड़कर सभी प्रमोट छात्र-छात्राओं को 2022 की 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में नि:शुल्क बैठने का मौका अवसर मिलेगा, वहीं 2021 के परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल के 82,238 और इंटरमीडिएट के 62,506 कुल 1,44,744 बच्चों के अंकपत्र पर अंक ही नहीं थे और उन्हें प्रमोट कर दिया था।
ये छात्र स्कूल, जिला विद्यालय निरीक्षक और यूपी बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय से लेकर मुख्यालय तक चक्कर काट रहे थे, इसको देखते हुए सरकार ने छात्रों के हित में यह फैसला लेते हुए 2022 की बोर्ड परीक्षा में प्रमोट हुए छात्रों को शामिल करने का फैसला लिया है। निश्चित ही इससे छात्रों को फायदा भी मिलेगा, इसके लिए छात्रों ने तैयारी करना शुरू कर दिया है।
इसे भी पढ़ें...