एमपी में फिर जहरीली शराब का तांडव, 4 की मौत, एक की हालत गंभीर
मध्यप्रदेश में पहले उज्जैन फिर मुरैना अब छतरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। छतरपुर में रविवार को जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई। घटना हरपालपुर थाने के ग्राम परेथा की है। इनमें पिता-पुत्र ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई। एक की हालत गंभीर है। सभी को उल्टी, दस्त और ना दिखने की परेशानी हुई थी।
छतरपुर- मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में पहले उज्जैन फिर मुरैना अब छतरपुर जिले में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है। छतरपुर में रविवार को जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई।
घटना हरपालपुर थाने के ग्राम परेथा की है। इनमें पिता-पुत्र ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की मौत इलाज के दौरान हुई। एक की हालत गंभीर है। सभी को उल्टी, दस्त और ना दिखने की परेशानी हुई थी।
जानकारी के अनुसार हरगोविंद 25 पिता शीतल अहिरवार की शुक्रवार सुबह मौत हो गई थी। मौत से पहले उसे उल्टी-दस्त और दिखना बंद हो गया था। शाम को अंतिम संस्कार से लौटने के बाद पिता शीतल को भी उल्टी, दस्त हुआ। उन्हें भी दिखना बंद हो गया था।
कुछ देर बाद उन्होंने भी दम तोड़ दिया। अगले दिन हरगोविंद के बड़े भाई जयराम को भी यही परेशानी हुई। उसे हरपालपुर अस्पताल ले जाया गया, वहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
रविवार सुबह गांव के ही लल्लू 75 पिता गिरधारी लाल बरार और तुलसीदास 42 पिता लीला अहिरवार को भी इसी परेशानी के बाद अस्पताल लाया गया। इलाज के दौरान लल्लू बरार और तुलसीदास ने भी दम तोड़ दिया। जयराम का इलाज चल रहा है।
मछली भोज में बैठकर पी थी शराब
अस्पताल में भर्ती जयराम अहिरवार ने बताया, दिल्ली से आने के बाद वह बुधवार को घुटई गांव से शराब लेकर आया। गुरुवार रात मछली के साथ शराब पार्टी में जयराम के साथ तुलसीदास अहिरवार, लल्लू बरार, शीतल प्रसाद अहिरवार और हरगाेविंद शामिल हुए थे। जयराम ने बताया जिन लोगों ने सिर्फ मछली खाई थी, वे सभी स्वस्थ्य हैं। वहीं जिन लोगों ने शराब पीने के साथ मछली खाई, वह बीमार हो गए।
पीएम रिपोर्ट का इंतजार
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. लखन तिवारी का कहना है, लल्लू बरार और तुलसीदास शराब के आदी थे। उनकी किडनी फेल हो गई थी। आंखों की रोशनी भी चली गई थी। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो सकेगी।
वहीं, नौगांव सीएमएचओ डॉ. रविंद्र पटेल और हरपालपुर के डॉ. जगदीश प्रसाद अहिरवार ने शीतल प्रसाद की मौके के बारे में पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बता पाने की बात कही है।
यूपी से आती है शराब
गांव के ताती राम उर्फ गिरजा शंकर अहिरवार समेत अन्य ग्रामीणों ने गांव के कुछ लोगों द्वारा उत्तरप्रदेश से शराब लाकर अवैध रूप से बेचने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है, क्षेत्र में बनाई जा रही शराब भी बड़े पैमाने पर बेची जा रही है।
ग्रामीण चारों की मौत के पीछे भी इसी जहरीली शराब को मुख्य कारण मान रहे हैं। कलेक्टर शीलेंद्र सिंह का कहना है कि सीएमएचओ से बात करेंगे। मरीजों के ठीक हो जाने पर बयानों के आधार पर कार्रवाई होगी।