ओवैसी की सीएम योगी को चुनौती, 24 घंटे के अंदर साबित करें पाकिस्तान कनेक्शन
अपडेट हुआ है:
ओवैसी ने कहा कि वो योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हैं कि अगर वो सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे के अंदर एआईएमआईएम चीफ के बारे में इस बात को साबित करें कि वह पाकिस्तान का समर्थक हैं।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की ओर से बिहार रैली में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी पर किए गए हमले का ओवैसी ने जवाब दिया है। योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हुए कहा कि वो सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे में साबित करें कि मैं पाकिस्ता का समर्थक हूं। इस दौरान उन्होंने सीएम पर कई हमले किए।
सीएम योगी का जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि वो योगी आदित्यनाथ को चुनौती देते हैं कि अगर वो सच्चे योगी हैं तो 24 घंटे के अंदर एआईएमआईएम चीफ के बारे में इस बात को साबित करें कि वह पाकिस्तान का समर्थक हैं। ओवैसी ने आगे कहा- क्या वह ये नहीं जानते हैं कि मैं पाकिस्तान गया और वहां पर भारतीय लोकतंत्र के बारे में बात की।
इस दौरान उन्होंने हाथरस में हुए कथित गैंगरेप और पीड़िता की मौत के बाद रात में किए गए अंतिम संस्कार पर सवाल उठाते हुए कहा कि योगी में ये हिम्मत नहीं है कि हाथरस में पीड़िता का परिवार के सामने अंतिम संस्कार कराते। उन्होंने कहा कि योगी को हिम्मत नहीं है कि वे हाथरस जाएं। पीड़िता के परिजनों की आंखों में आंखे डालकर उनसे बात करें। वो बोले कि बिहार का चुनाव हो रहा है और ये पाकिस्तान का नाम ले रहे हैं क्योंकि बौखलाहट का शिकार हो चुके हैं।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एडीए प्रत्याशी के लिए प्रचार करने बुधवार को बिहार गए यूपी के मुख्यमंत्री ने एआईएमआईएम चीफ समेत अन्य विपक्षियों पर निशाना साधा था। योगी ने बिहार के जमुई में हुई रैली में कहा कि कश्मीर से धारा 370 हटने का सबसे ज्यादा दर्द राहुल गांधी और ओवैसी को हो रहा है।
इसी के साथ ही राजद के 10 लाख नौकरी देने के चुनावी वादे को बिहार के युवाओं के साथ मजाक बताते हुए योगी ने कहा कि नौकरी देने की बात वो लोग कर रहे हैं, जिन्होंने 15 साल गरीबों का राशन तो खाया ही जानवरों का चारा भी खा गए। योगी ने बिहार के लोगों को कोरोना के बाद अयोध्या आने और राम लला के दर्शन का न्योता भी दिया था।