यात्रियों की सुविधा बढ़ी: अब घर बैठे मोबाइल से बुक करें रोडवेज बस टिकट, UPSRTC ने शुरू की सेवा
दो चरणों में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। पहले चरण में 774 एसी सेवाओं के यात्रियों को लाभ दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में करीब 3000 लंबी दूरी की बसों के यात्रियों काे यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोडवेज प्रशासन गुरुवार देर शाम से फिलहाल एसी सेवाओं में आनलाइन बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। बसों का किराया और तय रूटों की फीडिंग भी वेबसाइट में कर दी गई है।
लखनऊ। यूपी परिवहन निगम की वातानुकूलित बसों के लिए आनलाइन बुकिंग का ट्रायल समय से पूरा हो गया है। 24 फरवरी की देर शाम से यात्री आनलाइन सीटों की बुकिंग करा सकेंगे। यात्री इस सुविधा से घर बैठे ही तत्काल टिकट आनलाइन यात्रा से पहले आसानी से बुक करा सकेंगे।
दो चरणों में इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा। पहले चरण में 774 एसी सेवाओं के यात्रियों को लाभ दिया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में करीब 3000 लंबी दूरी की बसों के यात्रियों काे यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रोडवेज प्रशासन गुरुवार देर शाम से फिलहाल एसी सेवाओं में आनलाइन बुकिंग की सुविधा देने जा रहा है। बसों का किराया और तय रूटों की फीडिंग भी वेबसाइट में कर दी गई है।
इन बसों में मिलेगी सुविधा
यूपी परिवहन विभाग की पवनहंस, पिंक बस, स्लीपर कोच, एसी जनरथ, वाल्वो, स्कैनिया, शताब्दी आदि बसों के यात्री आनलाइन बुकिंग का लाभ ले सकेंगे।
इन रूटों पर मिलेगा लाभ
लखनऊ, दिल्ली, आगरा, गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज के अलावा उत्तराखंड, जयपुर, राजस्थान, पंजाब और बिहार आदि राज्यों के लिए आनलाइन अग्रिम और तत्काल टिकट की बुकिंग यात्री करा सकेगा।
प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह बताते हैं कि परिवहन निगम की आनलाइन बुकिंग की एक यह भी खासियत होगी कि टिकट निरस्त कराने पर आगामी तीन कार्यालय दिवसों यानी 72 घंटे में वापसी का पैसा तय नियमों के हिसाब से यात्री के खाते में पहुंच जाएगा।
वहीं इस विषय में प्रधान प्रबंधक उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम अनग मिश्र का कहना है कि आनलाइन बुकिंग की सुविधा गुरुवार देर शाम से शुरू हो जाएगी। पोर्टल तैयार हो गया है। ट्रायल निर्धारित समय से पहले ही पूरा हो चुका है।
इसे भी पढ़ें...