पीसीएस मेंस का रिजल्ट जारी, 388 पदों के लिए 811 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट

टीम भारत दीप |

प्राप्तांक व कटआफ अंकों के संबंध में सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्राप्तांक व कटआफ अंकों के संबंध में सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

पहले मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ानी पड़ी, फिर 25 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय हुई, लेकिन पीसीएस-2018 का साक्षात्कार चलने के कारण उक्त तारीख पर परीक्षा नहीं हो सकी थी।

प्रयागराज। कोरोना काल के कारण देर से हुई पीसीएस मेंस की परीक्षा का परिणाम बुधावार शाम को ​घोषित कर दिया गया। मालूम लोक सेवा आयोग ने 388 पदों के लिए परीक्षा कराई थी। इस परीक्षा में 811 अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए सफल हुए है।

यूपीपीएससी ने 22 से 26 सितंबर तक लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में मुख्य परीक्षा कराई थी। यूपीपीएससी ने 16 अक्टूबर 2019 को पीसीएस के 474, एसीएफ के दो व आरएफओ के 53 पदों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया था। ऑनलाइन आवेदन 13 नवंबर तक लिए गए।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 15 दिसंबर को प्रदेश के 19 जिलों में 1166 केंद्रों पर प्रारंभिक परीक्षा करायी और परिणाम 17 फरवरी 2020 को जारी किया गया। मुख्य परीक्षा परीक्षा के लिए 6119 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

पहले मुख्य परीक्षा पहले 20 अप्रैल से होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा आगे बढ़ानी पड़ी, फिर 25 अगस्त को परीक्षा की तारीख तय हुई, लेकिन पीसीएस-2018 का साक्षात्कार चलने के कारण उक्त तारीख पर परीक्षा नहीं हो सकी थी।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने बताया कि वेबसाइट पर सफल अभ्यर्थियों का ब्योरा अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थियों का प्राप्तांक, कटआफ अंक, आदि सूचना अंतिम चयन परिणाम के बाद जारी किया जाएगा। इसमें प्राप्तांक व कटआफ अंकों के संबंध में सूचना का अधिकार के अंतर्गत प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा।

हाई कोर्ट की याचिका के अधीन परिणाम 

पीसीएस-2019 में उत्तर प्रदेश के बाहर की महिला अभ्यर्थियों का रिजल्ट राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में दाखिल विशेष अपील के अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा। इसमें मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों साक्षात्कार के संबंध में अलग से विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

इन पदों का साक्षात्कार नहीं 

पीसीएस-2019 में सम्मिलित सामान्य अर्हता के कई पदों के लिए साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा। इनमें उपकारापाल, कर निर्धारण अधिकारी, विपणन अधिकारी एवं विधि अधिकारी (मंडी परिषद) के लिए इंटरव्यू नहीं होगा।

इसी प्रकार विशिष्ट अर्हता के पदों लेखा एवं संप्रेक्षा अधिकारी, विधि अधिकारी (पीडब्ल्यूडी तथा भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक व पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी के पदों के सेवा नियमावली में साक्षात्कार का प्राविधान नहीं है। अंतिम रिजल्ट के साथ उक्त पदों का परिणाम घोषित किया जाएगा।परीक्षा परिणाम आने के बाद सफल अभ्यर्थी अब साक्षात्कार की तैयारी में लग गए है।


संबंधित खबरें