प्रयागराज: पीसीएस प्री परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित, 5393 अभ्यर्थी सफल, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार रात अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म करते हुए पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ प्री 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार पीसीएस मेंस के लिए 5393 एवं एसीएफ व आरएफओ के लिए 180 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गये हैं।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने शनिवार रात अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म करते हुए पीसीएस, एसीएफ और आरएफओ प्री 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया। इस बार पीसीएस मेंस के लिए 5393 एवं एसीएफ व आरएफओ के लिए 180 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किये गये हैं।
प्री परीक्षा का परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड किया गया है। बता दें कि गत 11 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के 19 शहरों के 1282 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस एवं एसीएफ व आरएफओ प्री-2020 की परीक्षा आयोजित कराई गई थी।
परीक्षा के लिए 5 लाख 95 हजार 696 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 3 लाख 14 हजार 699 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा दी थी। प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 5 अलग-अलग ग्रुपों में तथा सहायक वन संरक्षक -क्षेत्रीय वन अधिकारी प्री परीक्षा-2020 का परिणाम अलग से घोषित किया गया है।
यहां ये भी बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस के कुल 487 पदों के लिए पीसीएस प्री-2020 से 5393 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। इससे पहले तक पीसीएस के लिए 200 ही पद थे लेकिन बाद में खाली पदों पर अधियाचन दिए जाने की वजह से 287 पदों की संख्या बढ़ गई।
वहीं एसीएफ व आरएफओ के 12 पदों के लिए 180 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। बता दें कि रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर अपलोड किया गया है, जहां लॉग्इन करके अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।