आगरा विवि में नौ अप्रैल को नौ केंद्रों पर होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा, 3700 अभ्यर्थी होंगे शामिल

टीम भारत दीप |

कुल 45 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
कुल 45 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

असिस्टेंट डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए 4200 आवेदन मिले हैं। 500 अभ्यर्थी छूट प्राप्त करने वाली श्रेणी में हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध शिक्षकों, जेआरएफ, नेट उत्तीर्ण और विश्वविद्यालय से एमफिल करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है।

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की पीएचडी की प्रवेश परीक्षा नौ अप्रैल को नौ केंद्रों पर आयोजित होगी। विवि प्रशासनिक भवन से मिली जानकारी के अनुसार सभी केंद्र आगरा में ही बनाए गए हैं।

प्रवेश परीक्षा में 3700 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। सभी केंद्रों पर पर्यवेक्षक नियुक्त होंगे। प्रवेश परीक्षा सुबह 09:00 से 11:00 बजे तक होगी। दो विषयों की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए समय सुबह 09:00 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा। 

असिस्टेंट डीन रिसर्च प्रो. बीपी सिंह ने बताया कि पीएचडी में प्रवेश के लिए 4200 आवेदन मिले हैं। 500 अभ्यर्थी छूट प्राप्त करने वाली श्रेणी में हैं। विश्वविद्यालय से संबद्ध शिक्षकों, जेआरएफ, नेट उत्तीर्ण और विश्वविद्यालय से एमफिल करने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा से छूट दी गई है। कुल 45 विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 

अर्थशास्त्र में सबसे ज्यादा 521 आवेदन

पीएचडी करने के लिए शिक्षाशास्त्र में सर्वाधिक 521 आवेदन, उसके बाद हिंदी में 370, इतिहास में 266, राजनीतिशास्त्र में 237, विधि में 215 आवेदन मिले हैं। सबसे कम दो आवेदन माइक्रोबायोलॉजी में है।

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि प्रवेश परीक्षा के बाद काउंसिलिंग के समय विषयवार सीटों की जानकारी दे दी जाएगी। 

पहली बार ऐसा हो रहा है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा कराई जा रही है, लेकिन किस विषय में कितनी सीटें हैं, इसका उल्लेख नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक ऐसा संविदा शिक्षकों की सीटें स्पष्ट न होने की वजह से हुआ है। 

इन केंद्रों पर होंगी परीक्षाएं

  • स्कूल ऑफ लाइफ साइंस, खंदारी परिसर में बिजनेस एडमिनिस्टेशन, कंप्यूटर साइंस व संगीत। 
  • इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, पालीवाल पार्क परिसर में एग्रीकल्चर इकनॉमिक्स,सेंट जोंस कॉलेज में अर्थशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, हिंदी और गणित। 
  • आरबीएस कॉलेज में विधि, शारीरिक शिक्षा और राजनीतिशास्त्र। 
  • आरबीएस मैनेजमेंट टेक्निकल कैंपस, खंदारी में रसायन विज्ञान, अंग्रेजी, इतिहास, समाज कार्य, जंतु विज्ञान व अप्लाइड बिजनेस इकनॉमिक्स। 
  • इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) खंदारी परिसर में एकाउंट एंड लॉ, भूगोल, भौतिक विज्ञान और समाजशास्त्र। 
  • इंस्टीट्यूट ऑफ बेसिक साइंस, खंदारी परिसर में एग्रीकल्चर-प्लांट ब्रीडिंग एंड जेनेटिक्स, प्लांट पैथोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री , बायोटेक्नोलॉजी, बॉटनी, लाइब्रेरी एंड इन्फार्मेशन साइंस, माइक्रो बायोलॉजी, रुरल इकनॉमिक्स एंड को-ऑपरेशन, सांख्यिकी और दो विषयों की परीक्षा देने वाले सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी।
  • सेठ पद्मचंद जैन संस्थान, खंदारी परिसर में ड्राइंग एंड पेंटिंग, भाषा विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्कृत। 
  •  एग्रीकल्चर केमेस्ट्री एंड सॉइल साइंस, एग्रीकल्चर-एग्रोनॉमी, एग्रीकल्चर-एमिनल हसबैंड्री एंड डेयरिंग, एग्रीकल्चर-हॉर्टिकल्चर, एग्रीकल्चर इटोमोलॉजी, एन्वायरमेंटल साइंस, दर्शनशास्त्र, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट। 
  • केएमआई, पालीवाल पार्क परिसर में होम साइंस, इंस्ट्रूमेंटेशन, मैनेजमेंट। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें