पीएम मोदी बोले, योगी सरकार में यूपी को ‘नई पहचान’ के साथ मिली ‘नई उड़ान’

टीम भारत दीप |

प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएवाई-जी के 6.1 लाख लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 2,691 करोड़ रुपये की रकम जारी की।
प्रधानमंत्री मोदी ने पीएमएवाई-जी के 6.1 लाख लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 2,691 करोड़ रुपये की रकम जारी की।

आज योगी सरकार की सक्रियता का परिणाम है कि यहां आवास योजना के काम की गति भी बदल गई और तरीका भी बदल गया है। यूपी में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने हैं। इनमें से 21.5 लाख घरों को बनाए जाने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बीते 4 बरसों में उत्तर प्रदेश की सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाया है।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि योगी सरकार ने यूपी को नई पहचान दिलाई है। दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए एक कार्यक्रम को  सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने देश की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के 6.1 लाख लाभार्थियों को मकान बनाने के लिए 2,691 करोड़ रुपये की रकम जारी की।

अपने सम्बोधन में पीएम मोदी ने कहा कि आज योगी सरकार की सक्रियता का परिणाम है कि यहां आवास योजना के काम की गति भी बदल गई और तरीका भी बदल गया है। यूपी में करीब 22 लाख ग्रामीण आवास बनाए जाने हैं। इनमें से 21.5 लाख घरों को बनाए जाने की स्वीकृति भी दी जा चुकी है।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि बीते 4 बरसों में उत्तर प्रदेश की सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जिस तेजी से आगे बढ़ाया है। उससे यूपी को एक नई पहचान भी मिली है और नई उड़ान भी मिली है। अपने सम्बोधन के पीएम मोदी ने बिना नाम लिए पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि पहले जो सरकारें रही उस दौरान उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति थी। ये आप सभी ने देखा है। गरीब को ये विश्वास ही नहीं था कि सरकार भी घर बनाने में उसकी मदद कर सकती है। जो पहले की आवास योजनाएं थीं, जिस तरह से घर उनके तहत बनाएं जाते थें। वो भी किसी से छिपा नहीं है।

उन्होंने कहा कि देश ने आजादी के 75 साल पूरे होने तक हर गरीब परिवार को पक्का घर देने का लक्ष्य तय किया था। बीते वर्षों में लगभग दो करोड़ घर सिर्फ ग्रामीण इलाकों में बनाए गए हैं। अकेले प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी करीब सवा करोड़ घरों की चाबी लोगों को दी जा चुकी है।

अपने सम्बोधन में उन्होंने योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा कि एक तरफ अपराधियों और दंगाइयों पर सख्ती और दूसरी तरफ कानून व्यवस्था पर नियंत्रण। एक तरफ अनेक एक्सप्रेस-वे का तेजी से चल रहा काम, तो दूसरी तरफ एम्स जैसे बड़े संस्थान।

मेरठ एक्सप्रेस वे से लेकर बुंदेलखंड गंगा एक्सप्रेस वे तक उत्तर प्रदेश में विकास की रफ्तार और बढ़ाया जाएगा।
    
 


संबंधित खबरें