पीएम मोदी पहुंचे केदारनाथ,रुद्राभिषेक और परिक्रमा के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का किया अनावरण
पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई है। इसके तहत चार धामों, बारह ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 तीर्थ स्थलों पर प्रधानमंत्री का संबोधन एलईडी और बिग स्क्रीन पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।
उत्तराखंड। पीएम नरेंद्र मोदी हर साल की तरह इस सा भी केदारनाथ धाम पहुंचें। यहां उन्होंने गर्भगृह में करीब 15 मिनट तक पूजन किया, फिर मंदिर की परिक्रमा की। इसके बाद आदि गुरु शंकराचार्य के हाल ही में बने समाधि स्थल पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया।
आपकों बता दें कि केदारनाथ धाम पीएम मोदी का सबसे पसंदीदा स्थल है यहां वह समय-समय पर आते रहते है। वहीं केदारनाथ धाम में पीएम कई प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। वे यहां प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा, जिसे देशभर के 87 प्रमुख मंदिरों और तीर्थ स्थलों पर सीधा प्रसारित किया जाएगा।
भाजपाईयों ने की खूब तैयारी
पीएम मोदी के इस ऐतिहासिक दौरे को यादगार बनाने के लिए भाजपा ने एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम की योजना बनाई है। इसके तहत चार धामों, बारह ज्योतिर्लिंगों और प्रमुख मंदिरों, कुल मिलाकर 87 तीर्थ स्थलों पर प्रधानमंत्री का संबोधन एलईडी और बिग स्क्रीन पर सीधा प्रसारित किया जाएगा। ये सभी मंदिर श्री आदि शंकराचार्य के यात्रा मार्ग पर पूरे देश में स्थापित हैं।
250करोड़ के कार्यों का होगा लोकापर्ण
आपकों बता दें कि पीएम मोदी केदारनाथ में करोड़ों के प्रोजेक्ट्स का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन।वे उत्तराखंड में करीब 250 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार हुए अलग-अलग बुनियादी ढांचों का भी उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम मोदी केदारनाथ में लगभग साढ़े तीन घंटे रहेंगे। वे सुबह 11.15 बजे केदारनाथ से रवाना होंगे।
इसे भी पढ़ें ....