चार राज्यों में बंपर जीत के बाद अहमदाबाद में पीएम मोदी का रोड शो, सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब
पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे है। मोदी प्रदेश भाजपा मुख्यालय श्रीकमलम पर सरकार व संगठन के नेताओं भाजपा सांसद व विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। शाम को जीएमडीसी मैदान पर आयोजित मेरा गांव मेरा गुजरात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सवा लाख सरपंच, तहसील एवं जिला पंचायत, नगर पालिका सदस्यों को संबोधित करेंगे।
नई दिल्ली। यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जो नतीजे आए है उससे पीएम मोदी के कद में इजाफा हुआ है। इस जीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे, इस दौरान पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो कर रहे हैं।
अहमदाबाद से गांधीनगर तक होने वाले इस रोड शो में लाखों लोग पहुंचे। बता दें कि पांच में से चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। रोड शो अलावा पीएम मोदी के गुजरात में कई कार्यक्रम भी हैं।
अब गुजरात की तैयारी
मालूम हो कि पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे है। मोदी प्रदेश भाजपा मुख्यालय श्रीकमलम पर सरकार व संगठन के नेताओं भाजपा सांसद व विधायकों के साथ चर्चा करेंगे। शाम को जीएमडीसी मैदान पर आयोजित मेरा गांव मेरा गुजरात कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में राज्य के सवा लाख सरपंच, तहसील एवं जिला पंचायत, नगर पालिका सदस्यों को संबोधित करेंगे।
शनिवार को खेल महाकुंभ का आगाज
मोदी शनिवार सुबह गांधीनगर स्थित रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे, जबकि शाम को अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। खेल महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रदेश के 46 लाख युवक व युवतियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।
आपकों बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में मिली जीत के बाद भाजपा गदगद है, इसी के साथ पीएम मोदी ने गुजरात में होने वाले चुनाव के प्रचार की नींव रखेंगे। मोदी यह एहसास करना चाहते है कि उनका जादू अभी कम नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें...