अलीगढ़: जहरीली शराब पीने से 11 की मौत,कई गंभीर, तीन अधिकारी निलंबित
अपडेट हुआ है:
अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ में शराब पीने से 11 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दस से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। इन सभी ने गरुवार को शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया। इसके बाद से इनकी हालत बिगड़ने लगी। पुलिस ने शराब ठेका अपने कब्जे में ले लिया है।
अलीगढ़।यूपी के अलीगढ़ जिले में एक बार फिर से जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। यहां दो थाना इलाकों में दो ट्रक ड्राइवर समेत 11 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से कई की आंखों की रोशनी जाने की बात कही जा रही है। वहीं मामले का सीएम ने खुद ही संज्ञान लिया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इस बीच अलीगढ़ प्रकरण में आबकारी विभाग के तीन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई प्रचलित की है। निलंबित किए गए अधिकारियों के नाम धीरज शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी, राजेश कुमार यादव, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3, अलीगढ़ और अशोक कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही क्षेत्र-3 अलीगढ़ हैं।
दरअसल प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब ने तांडव मचाया। इस बार अलीगढ़ में शराब के सेवन से शुक्रवार शाम तक 11 लोगों की मौत हो गयी। इसके साथ ही दस लोगों की हालत गंभीर बनी है।
अलीगढ़ लोधा थाना क्षेत्र के गांव करसुआ में शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दस से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। इन सभी ने गरुवार को शराब खरीदी थी। देर शाम इन सभी ने शराब का सेवन किया।
इसके बाद से इनकी हालत बिगड़ने लगी। पुलिस ने शराब ठेका अपने कब्जे में ले लिया है। जांच की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने शराब ठेकेदार के खिलाफ हंगामा भी किया।
यूपी:सवा लाख स्मार्टफोन की खरीदारी पर मंत्री स्वाति सिंह व अफसर में छिड़ा विवाद,मामला पहुंचा पीएमओ
स्थानीय लोगों ने बताया है कि शराब के पीने बाद जान गंवाने वालों ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी। मृतकों में दो करसुआ में एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट के ड्राइवर हैं। एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है।
मृतक के परिवार के लोगों ने बताया है कि इन सभी ने गांव ही ठेके से शराब खरीद कर पी थी, मृतकों में दो एचपी गैस बॉटलिंग प्लांट, करसुआ के ड्राइवर हैं। वहीं तीन मृतक गांव के ही रहने वाले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
मौके पर जुटी भीड़
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही बड़ी संख्या में गांव को लोग एकत्र हो गए हैं। यह सभी लोग शराब के ठेके के बाहर हंगामा कर रहे हैं। पुलिस ने इनको अपने नियंत्रण में किया है।
प्रेमिका से झगड़े के बाद युवक ने लगाई फांसी तो प्रेमिका ने खाया जहर
जिन लोगों की शराब पीने से हालत खराब थी, उन्हें एंबुलेंस की मदद से आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले की जांच की जा रही है सभी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने दिए जांच के आदेश
अलीगढ़ में शराब से मौत के मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच गई। इस मामले में पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूख अख्तियार कर लिया है। उन्होंने आबकारी और गृह विभाग के अधिकारियों को तलब कर लिया है, वहीं सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
अगर सरकारी ठेके से शराब गई है तो ठेका सीज किया जाएगा। योगी ने दोषियों पर एनएसए लगाने का निर्देश भी दिया है, इसके साथ ही दोषियों की संपत्ति जब्त कर नीलामी होगी और उससे मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।