दिल्ली में 19वें दिन किसान उपवास पर बैठे, यूपी में पुलिस प्रशासन मुस्तैद
अपडेट हुआ है:
आज़मगढ़ पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव की किसानों के पक्ष में पदयात्रा की आशंका में सर्किट हाउस की जबरदस्त घेरेबन्दी की गई। अखिलेश से मुलाकात की कोशिश में कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की और सर्किट हाउस का गेट भी तोड़ दिया।
लखनऊ। मोदी सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार 19वें दिन जारी है। सोमवार को किसान भूख हड़ताल पर हैं।
यूपी में किसानों के आंदोलन को सपा का पूरा सहयोग मिल रहा है। प्रदेश सरकार भी इस आंदोलन की आड़ में किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।
केंद्र सरकार चाहती है कि नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध बातचीत के माध्यम से खत्म किया हो, लेकिन किसान इसकी वापसी की मांग पर अड़े हुए हैं। इस दौरान किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन बात नहीं बन पाई है।
आज़मगढ़ पहुंचे सपा प्रमुख
अखिलेश यादव की किसानों के पक्ष में पदयात्रा की आशंका में सर्किट हाउस की जबरदस्त घेरेबन्दी की गई। अखिलेश से मुलाकात की कोशिश में कार्यकर्ताओं ने धक्कामुक्की की और सर्किट हाउस का गेट भी तोड़ दिया।
मालूम हो कि अखिलेश यादव रात करीब नौ बजे दिवंगत पूर्व मंत्री वसीम अहमद के आवास गए। वहां उन्होंने स्वजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और भरोसा दिया कि पूरी पार्टी परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी।
गृहमंत्री से मिलने पहुंचे कृषि मंत्री
किसानों के आंदोलन को खत्म करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सोमवार को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर गृहमंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे ।
सरकार चाहती है कि वह कानून में संशोधन करके किसानों को मना सकें वहीं किसान हर हाल में कानूनों को वापस लेने की जिद्द कर रहे है। किसान पिछले 19 दिन से अपनी मांग को लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे है।