एसटीएफ ने शार्प शूटर को राजधानी लखनऊ में किया 'शूट'

टीम भारत दीप |

एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे का लंबा आपराधिक इतिहास था।
एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे का लंबा आपराधिक इतिहास था।

पुलिस इनपुट के मुताबिक वह मऊ के कोपागंज का रहने वाला था। राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल रहा है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार सुबह भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के आरोपी शूटर राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे का एनकाउंटर कर दिया। एसटीएफ ने उसको राजधानी लखनऊ के एक इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया है।

एसटीएफ ने लखनऊ के सरोजिनी नगर में जिस राकेश पांडे का एनकाउंटर किया है वह मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद से मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था। पुलिस इनपुट के मुताबिक वह मऊ के कोपागंज का रहने वाला था। राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल रहा है। 

पुलिस के मुताबिक मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और अन्य के हत्याकांड में भी मुख्तार के साथ आरोपी था। एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडे उर्फ हनुमान पांडे का लंबा आपराधिक इतिहास था। राजधानी लखनऊ समेत जनपद रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं। 

एसटीएफ एसएसपी सुधीर कुमार ने कहा कि बनारस की एसटीएफ टीम की पांच बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें राकेश पांडे की गोली लगने से मौत हो गई। राकेश मुख्तार अंसारी का शार्प शूटर था। इस पर 25,000 के 2 इनाम थे। 


संबंधित खबरें