मुजफ्फरनगर के अनुज कर्णवाल हत्याकांड में पुलिस ने बरामद की पिस्टल
बता दें कि बीते 17 सितंबर की शाम मोरना बाजार में मेडिकल स्टोर के मालिक अनुज कर्णवाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या उस समय की गई जब वह घर में प्रवेश कर रहे थे। अनुज की हत्या में तीन बदमाशों अजीत पुत्र हिन्दपाल, कपिल निवासी मोरना और राहुल निवासी भिड़ाहेड़ी के नाम प्रकाश में आए थे।
मुजफ्फरनगर। यूपी के मुजफ्फरनगर के मोरना के चर्चित अनुज हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लेकर आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने पिस्टल के अलावा कारतूस भी बरामद किया है।
पिस्टल सड़क के बराबर एक खेत से पुलिस को मिली है। पुलिस आरोपी से इस मामले में और पूछताछ कर रही है।
बता दें कि बीते 17 सितंबर की शाम मोरना बाजार में मेडिकल स्टोर के मालिक अनुज कर्णवाल की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या उस समय की गई जब वह घर में प्रवेश कर रहे थे। अनुज की हत्या में तीन बदमाशों अजीत पुत्र हिन्दपाल, कपिल निवासी मोरना और राहुल निवासी भिड़ाहेड़ी के नाम प्रकाश में आए थे।
अजित को हरियाणा पुलिस ने, कपिल को भोपा पुलिस बौर राहुल को बढ़ाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। भोपा पुलिस ने हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी आशीष को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। अजीत, कपिल, राहुल पर मेरठ और मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा 25--25 हजार का इनाम घोषित था।
थानाध्यक्ष भोपा सूबे सिंह यादव ने बताया कि हत्यारोपी अजीत को भोपा पुलिस ने हरियाणा राज्य के फरीदाबाद की नीम का जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। हत्या में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद की गई है।