पूर्व सांसद धनंजय पर कसने लगा पुलिस का शिकंजा, पुलिस ने गिरफ्तारी के लिए रखा इनाम

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

डीसीपी का कहना है कि आरोपित पूर्व सांसद ने अवैध ढंग से करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की हैं।
डीसीपी का कहना है कि आरोपित पूर्व सांसद ने अवैध ढंग से करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की हैं।

मालूम हो कि धनंजय पर मऊ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप है। पुलिस की टीमें आरोपित की तलाश में दबिश दे रही हैं। हालांकि अभी तक धनंजय का कोई सुराग नहीं लग सका है।

लखनऊ। जौनपुर के बाहुबली नेता एवं पूर्व सासंद धनंजय सिंह पर अब सरकार का शिकंजा कसता नजर आज रहा है। पुलिस ने पूर्व सासंद की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है।

मालूम हो कि धनंजय पर मऊ के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह हत्याकांड में साजिश रचने के आरोप है। पुलिस की टीमें आरोपित की तलाश में दबिश दे रही हैं। हालांकि अभी तक धनंजय का कोई सुराग नहीं लग सका है।

पुलिस धनंजय की संपत्तियों का ब्यौरा खंगाल रही है। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक आरोपित पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है। डीसीपी का कहना है कि आरोपित ने अवैध ढंग से करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की हैं।

बुधवार रात को भी पूर्व सांसद के संभावित ठिकानों पर पुलिस ने दबिश दी। अब पुलिस उस पर इनाम बढ़ाकर कुर्की की तैयारी कर रही है। डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन के मुताबिक आरोपित पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए पत्राचार किया जा रहा है।

डीसीपी का कहना है कि आरोपित ने अवैध ढंग से करोड़ों की संपत्तियां अर्जित की हैं।डीसीपी की ओर से जारी सूची में आरोपित की संपत्तियों का जिक्र भी किया गया है। इनमें राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर छह फ्लैट व मकान, दो फार्म हाउस, गोमतीनगर में लैब, कई अवैध कंपनी, दिल्ली,जौनपुर, वाराणसी, मऊ, फतेहगढ़ व बाराबंकी में कई संपत्ति होने की बात लिखी है।

इसके अलावा पेट्रोल पंप, लखनऊ में कई स्टैंड, झारखंड में फार्म हाउस और कई स्थानों पर ईंट भट्ठे होने का दावा किया गया है। पुलिस की ओर से प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को पत्र लिखा गया है।

पुलिस का कहना है कि धनंजय और उनके परिवार का आय का मुख्य स्रोत न होने के बावजूद आपराधिक कृत्यों से संपत्ति बनाई गई है। जिसे जब्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

गिरधारी की संपत्ति भी चिंहित कर रही पुलिस 

मुठभेड़ में मारे गए कन्हैया उर्फ गिरधारी की संपत्ति के बारे में भी पुलिस पता लगा रही है। पुलिस का कहना है कि गिरधारी ने अपराधिक कृत्यों के माध्यम से करोड़ों की संपत्ति बनाई थी।

आरोपित के कई स्थानों पर ईंट भट्ठे, आजमगढ़ और मऊ में फार्म हाउस, कई फर्जी कंपनियां, शराब के ठेके और कारखाने हैं। पुलिस ने इन संपत्तियों की जांच कर जब्त करने के लिए ईडी और आयकर विभाग से पत्राचार किया है।

देर रात में हुई छापेमारी 

पुलिस की गई टीमों ने  देर रात धनंजय की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। पुलिस ने गुडंबा, सुल्तानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट, शारदा अपार्टमेंट व जगहों पर दबिश दी। हालांकि धनंजय को गिरफ्तार नहीं कर सकी। पुलिस धनंजय पर इनाम की राशि बढ़ाकर कुर्की की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।


संबंधित खबरें