दुकान में घुसी पुलिस ने सामान को मारी लात, व्यापारी को घसीटते हुए ले गई थाने, वीडियो वायरल
पीड़ित दुकानदार आदिल रशिद के मुताबिक बिलारी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर से उन्होंने दुकान का सौदा किया था। पीड़ित के मुताबिक बाद में हिस्ट्रीशीटर सौदे से मुकर गया और वो जबरन दुकान खाली कराना चाहता है। दुकानदार ने पुलिस की इस दबंगई के सीसीटीवी फुटेज मुरादाबाद के एसएसपी को देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद के बिलारी कोतवाली पुलिस की दबंगई का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। आरोप है कि बिलारी कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने एक हिस्ट्रीशीटर के कहने पर आदिल राशिद नाम के दुकानदार की दुकान का सामान फेंककर पहले उसे बाहर निकाला।
उसके बाद उसे घसीटते हुए गाड़ी में डालकर ले गए। बाद में बाजार के दुकानदारों के विरोध के बाद पुलिस ने दुकानदार को छोड़ दिया। दुकानदार ने पुलिस की इस दबंगई के सीसीटीवी फुटेज मुरादाबाद के एसएसपी को देकर कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित दुकानदार आदिल रशिद के मुताबिक बिलारी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक हिस्ट्रीशीटर से उन्होंने दुकान का सौदा किया था। पीड़ित के मुताबिक बाद में हिस्ट्रीशीटर सौदे से मुकर गया और वो जबरन दुकान खाली कराना चाहता है। जब उसने दुकान खाली नहीं की तो वो बिलारी कोतवाली पुलिस उसकी दुकान पर आए। दुकान में रखा खाने का सामान फेंककर उस पर ठोकर मारते हुए। जबरन उसे दुकान से बाहर घसीटते हुए। जीप में डालकर कोतवाली ले गए।
बाद में बाजार के दुकानदारों के विरोध जताने पर पुलिस ने दुकानदार आदिल को छोड़ दिया। आदिल ने अब पुलिस की दबंगई के सीसीटीवी फुटेज लेकर एसएसपी मुरादाबाद से इंसाफ की गुहार लगाई है।
इस संबंध में जब पुलिस अधिकारियों से जानकारी की गई तो उन्होंने कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया। बता दें कि ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है और पुलिस की दबंगई साफतौर पर इसमें देखी जा सकती है।